14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, JBVNL सिक्यूरिटी मनी पर देगा ब्याज, बना रहा ऐप

झारखंड बिजली वितरण निगम बिजली के 48 लाख उपभोक्ताओं द्वारा जमा किये गये सिक्यूरिटी मनी पर ब्याज देने की तैयारी कर रहा है. झारखंड विद्युत नियामक आयोग के निर्देश के बाद निगम ब्याज देना सुनिश्चित किया है.

Jharkhand News: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है. झारखंड बिजली वितरण निगम (जेबीवीएनएल) बिजली के 48 लाख उपभोक्ताओं द्वारा जमा किये गये सिक्यूरिटी मनी पर ब्याज देने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए एक नया ऐप बनाया जा रहा है. बता दें कि टैरिफ जारी करते हुए झारखंड विद्युत नियामक आयोग द्वारा जेबीवीएनएल को हर हाल में उपभोक्ताओं को सिक्यूरिटी मनी पर ब्याज देने का निर्देश दिया है. वहीं, कहा था कि जिन उपभोक्ताओं का सिक्यूरिटी मनी जमा और जब से जमा है तब से ब्याज देना निगम सुनिश्चित करे.

जेबीवीएनएल रसीद सहित अन्य कारण बताकर नहीं दे रहा था सिक्यूरिटी मनी

मालूम हो कि सिक्योरिटी मनी पर ब्याज के लिए आयोग द्वारा कई बार निर्देश दिया जा चुका है. पर, जेबीवीएनएल रसीद या अन्य कोई कारण बताकर सिक्यूरिटी मनी नहीं दे रहा था. निगम उपभोक्ताओं से रसीद की मांग करता है जबकि कई उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका कनेक्शन 1980 या उससे भी पहले से है. ऐसे उपभोक्ताओं के पास रसीद नही है. निगम द्वारा सभी उपभोक्ताओं से रसीद जमा करने की बात कही गयी थी. पर, रसीद न होने की वजह से कोई ब्याज पर दावा नहीं कर पाया. मामला लटकता चला गया. पर, अब आयोग का कहना है कि आप जब उसे बिजली दे रहे हैं और बिल भी भेज रहे हैं, तो निश्चित रूप से उसने कनेक्शन लिया है. यदि उपभोक्ता के पास रसीद नहीं है, तो निगम के पास तो रिकार्ड होना चाहिए.

सिक्यूरिटी मनी पर ब्याज देने का निर्देश

झारखंड विद्युत नियामक आयोग ने साफ कहा था कि सिक्यूरिटी मनी पर ब्याज दे और कैसे देना है इसका रास्ता निकाले. बताया गया कि अब निगम इसकी तैयारी कर रहा है. उपभोक्ताओं को सिक्यूरिटी मनी पर ब्याज देगा और उसे बिल में एडजस्ट करेगा.

Also Read: Photos: गांव-गांव में सरकार खोलेगी दवा दुकान, सीएम हेमंत सोरेन ने की पंचायत स्तरीय योजना की शुरुआत

अभी किस कनेक्शन पर कितना सिक्यूरिटी मनी लिया जाता है

श्रेणी : सिक्योरिटी मनी (प्रति केवीएच)

घरेलू शहरी : 3380 रुपये

घरेलू ग्रामीण : 3110 रुपये

एमटीआईएस : 5430 रुपये

एचटी : 5830 रुपये

कॉमर्शियल : 5650 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें