रांची : विजयदशमी के बाद राजधानी में सोने के रेट में फिर उछाल देखने को मिला है. जबकि चांदी के भाव में भारी गिरावट देखी गयी है. रांची के सर्राफा बाजार में बुधवार को 22 कैरेट 10 ग्राम का सोने का भाव 58,150 रुपये है. तो वहीं, 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का मूल्य 61,060 रुपये है. जो कि कल के मुकाबले 210 रुपये ज्यादा है. जबकि चांदी की कीमत 78,000 रुपये प्रति किलो ग्राम है.
क्या है अन्य शहरों का हाल
वहीं, अगर हम बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद और देवघर की बात करें तो यहां 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का मूल्य 58,674 रूपया है. वहीं चांदी के भाव इन शहरों में 68,203 रुपये प्रति किलो है. गोल्ड और सिल्वर के रेट में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव की वजह उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज है. जबकि सर्राफा बाजार में चल रहे साने और चांदी का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर और रुपये की समीक्षा के आधार पर तय होता है.
सोना चांदी खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान
अगर आप सोने के गहने खरीद रहे हैं तो आप इसकी क्वालिटी से कभी समझौता न करें. हमेशा हॉलमार्क देख कर ही गहने खरीदें. यही सोने की सरकारी गारंटी है. बता दें कि, भारत के एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होता है. इसको देख कर और समझ कर ही आप सोना खरीदें.
ऐसे कर सकते हैं सोने की शुद्धता की जांच
अगर आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार द्वारा एक एप बनाया गया है. जिसका नाम बीआइएस केयर है. इस एप के जरिये सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. बता दें कि ये एप केवल सोने की शुद्धता जांचने के लिए नहीं है इसके माध्यम से आप सोना-चांदी से जुड़ी अन्य शिकायतें समेत कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.