11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने बकरी चोरों को पकड़कर पुलिस को सौंपा, कार जब्त

पलांडू गांव के ग्रामीणों ने बकरी चोरी कर भाग रहे कार सवार तीन चोरों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

नामकुम.

पलांडू गांव के ग्रामीणों ने बकरी चोरी कर भाग रहे कार सवार तीन चोरों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गये चोरों में विक्की उर्फ मोहम्मद दिलशाद, अशफ कुरैशी (दोनों कांटाटोली निवासी) व गुमला निवासी मोहम्मद राजा शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की दोपहर कार से तीनों पलांडू गांव पहुंचे और एक बकरी को पकड़कर कार में रख दिया. वहीं पास में बकरी के मेमने को एक युवक ब्रेड का लालच देकर अपने पास बुलाने लगा, जिसे एक बच्चे ने देखकर अपने परिजनों को बताया. परिजन बाहर निकले तो तीनों कार जेएच 01ऐएच7679 से भागने लगे. ग्रामीण ने अन्य लोगों को मोबाइल से सूचना दी. जिसके बाद सभी मुख्य रास्तों को घेर लिया. पलांडू मंडई के पास ग्रामीणों को देख कार चालक ने ग्रामीणों पर कार चढ़ाने का भी प्रयास किया, परंतु ट्रैक्टर लगाकर कार को रोका गया. कार छोड़कर तीनों भागने लगे जिसे खदेड़कर पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया. मामले में ललिता केशरियार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पुलिस को करना पड़ा विरोध का सामना :

पुलिस ने ग्रामीणों से तीनों आराेपियों को सौंपने को कहा. जिसपर ग्रामीण उग्र हो गये. ग्रामीणों का कहना था कि लगातार हो रही चोरी पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल है. जब ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ा तो उन्हें छुड़ाने आयी है. विरोध में ग्रामीणों ने रांची-जमशेदपुर मुख्य सड़क पर बैठकर जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार व मुखिया लक्ष्मी कुमारी ने सभी को समझाकर शांत कराया. कार व तीनों को थाना ले गयी.

हाजी का बेटा है गिरफ्तार दिलशाद :

चोरी के आरोप में गिरफ्तार विक्की उर्फ मोहम्मद दिलशाद हाजी का बेटा बताया जा रहा है. उसके पिता अंजुमन इस्लामिया रांची के कार्यकारिणी सदस्य रह चुके हैं. उसकी साली भी पूर्व में गाय चोरी मामले में जेल जा चुकी है. मोहम्मद राजा भी दिलशाद का रिश्तेदार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel