रांची. राज्य के घाटशिला विधानसभा में उपचुनाव की अधिसूचना 13 अक्तूबर को जारी कर दी गयी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने बताया कि उपचुनाव के लिए गजट का प्रकाशन भी कर दिया गया है. इसके साथ ही घाटशिला विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. हालांकि सोमवार को एक भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र नहीं भरा. नामांकन की अंतिम तारीख 21 अक्तूबर है. 22 अक्तूबर को भरे गये नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. जांच के बाद प्रत्याशियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 अक्तूबर निर्धारित की गयी है. 11 नवंबर को मतदान होगा और 14 नवंबर को मतगणना की जायेगी.
घाटशिला उपचुनाव में भाजपा के 40 स्टार प्रचारक मैदान में
रांची. घाटशिला में 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. राष्ट्रीय महासचिव की ओर से जारी सूची में पांच केंद्रीय मंत्री, दो मुख्यमंत्री और पांच पूर्व मुख्यमंत्री को शामिल किया गया है. केंद्रीय मंत्रियों में शिवराज सिंह चौहान, जुएल उरांव, वीरेंद्र कुमार खटीक, अन्नपूर्णा देवी और संजय सेठ शामिल हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और ओड़िशा के मुख्यमंत्री मोहन चंद्र माझी को भी सूची में जगह दी गयी है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, अर्जुन मुंडा, चंपई सोरेन और मधु कोड़ा भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य प्रसाद साहू, लक्ष्मीकांत बाजपेयी, नागेंद्र त्रिपाठी, कर्मवीर सिंह, समीर उरांव, विद्युत वरण महतो, निशिकांत दुबे, ढुलू महतो, नवीन जायसवाल, रवींद्र राय, दिनेशानंद गोस्वामी, दीपक प्रकाश, अमर बाउरी, सुनील सोरेन, गीता कोड़ा, सीपी सिंह, अमित यादव, नीलकंठ सिंह मुंडा, भानु प्रताप शाही, बालमुकुंद सहाय, बड़कुवंर गगराई, आरती कुजूर, मनोज सिंह, सुनीता सिंह, राम कुमार पाहन, किशुन दास, कोचे मुंडा और अभय सिंह को भी सूची में शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

