रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों से भौतिक सत्यापन कराने का आग्रह किया है. सत्यापन प्रपत्र निःशुल्क आंगनबाड़ी सेविका से लेने की अपील की है. उन्होंने सत्यापन के लिए किसी भी स्तर पर पैसों की मांग करनेवालों की जानकारी देने को कहा. पैसा मांगनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसको लेकर शुक्रवार को डीसी ने सभी पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. उन्होंने कहा कि सत्यापन के लिए सेविका या अन्य के द्वारा राशि मांगने की शिकायत मिलती है, तो संबंधित कर्मी और सीडीपीओ पर कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने कहा कि योजना के लाभ को लेकर कई लोग प्रखंड और अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, जो नहीं होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

