28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : रैंप हटाने की मांग पर जुटे आदिवासी, बैरिकेडिंग तोड़ी, पुलिस कर्मियों से भिड़े

Ranchi News : फ्लाइओवर का रैंप हटाने की मांग को लेकर रविवार को फिर से आदिवासी समुदाय के लोग एकजुट हुए.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची. केंद्रीय सरना स्थल सिरम टोली के पास बनाये गये फ्लाइओवर का रैंप हटाने की मांग को लेकर रविवार को फिर से आदिवासी समुदाय के लोग एकजुट हुए. इस मौके पर उग्र प्रदर्शनकारी पुलिस कर्मियों से भी भिड़ते दिखे. इस क्रम में पुलिसकर्मियों से राइफल खींचने की भी घटना हुई. प्रदर्शनकारी हर हाल में रैंप हटाने की मांग कर रहे थे.

बनस तालाब के पास से मार्च निकाला गया

मौके पर केंद्रीय सरना स्थल सिरम टोली बचाओ मोर्चा के बैनर तले बहू बाजार स्थित बनस तालाब के पास से मार्च निकाला गया. आदिवासियों का यह मार्च फ्लाइओवर तक नहीं पहुंचे, इसे लेकर सड़क पर तीन जगहों पर बैरिकेडिंग की गयी थी. पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव के नेतृत्व में निकाले गये मार्च में शामिल लोगों ने तीनों ही जगह पर बैरिकेडिंग को उखाड़ दिया. फिर सभी सिरम टोली फ्लाइओवर तक पहुंचे. यहां एसडीओ व सिटी एसपी के साथ प्रदर्शनकारियों की वार्ता हुई. इस दौरान प्रदर्शनकारी एक ही शर्त पर अड़े हुए थे कि सरकार को हर हाल में यहां से फ्लाइओवर का रैंप दोनों ही गेट से हटाना होगा. अधिकारियों ने कहा कि वह सरकार से बात करने के बाद ही इस दिशा में कुछ कदम उठा सकते हैं. मार्च में भारत आदिवासी पार्टी के प्रेमशाही मुंडा, कुंदरसी मुंडा और निरंजना हेरेंज सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. मौके पर प्रदर्शनकारियों के उग्र रूप को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी बैरिकेडिंग के समीप खड़े थे.

हथौड़ा लेकर फ्लाइओवर की दीवार तोड़ने की हुई कोशिश

आक्रोशित लोगों ने हथौड़े से साइडवाल के कुछ हिस्से को तोड़ने की कोशिश की. बाद में सभी रैंप के ऊपर धरना पर बैठ गये. लोगों ने कहा कि हमारा आंदोलन जारी रहेगा. सरहुल के दौरान सरकार के सभी मंत्री व विधायकों का विरोध किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel