झारखंड में हुए भव्य स्वागत से जी20 के विदेशी मेहमान अभिभूत हैं. उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हमें यहां आमंत्रित किया. हमें झारखंड के प्राकृतिक सौंदर्य को देखने का अवसर मिला. जी20 के डेलिगेट्स ने कहा कि यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. अपनी यात्रा के बाद वह दुनिया को बतायेंगे कि भारत का झारखंड राज्य कितना खूबसूरत है. मेहमानों ने यह भी कहा कि दुनिया भर के लोगों को झारखंड की खूबसूरती के बारे में जानना चाहिए. रांची में 2 मार्च को होटल रेडिसन ब्लू आयोजित कार्यक्रम के बाद 3 मार्च को विदेशी मेहमान रामगढ़ जिला स्थित पतरातू लेक रिसोर्ट पहुंचे. यहां उनके मनोरंजन के लिए कई व्यवस्था की गयी है. विशेष बोट्स मंगवाये गये हैं, जिसमें वे पतरातू लेक के सौंदर्य को निहारेंगे. बता दें कि भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है और इसलिए देश के अलग-अलग शहरों में जी20की बैठकें हो रही हैं. विशेष बस से मेहमानों को शुक्रवार (3 मार्च) को रांची से पतरातू ले जाया गया. पतरातू में झारखंडी संस्कृति में उनका भव्य स्वागत किया.
The foreign guests of G20 are overwhelmed by the grand reception in Jharkhand. He said that we thank the Government of India for inviting us here. We got the opportunity to see the natural beauty of Jharkhand. The G20 delegates said that they felt very happy to be here. After his visit he will tell the world how beautiful Jharkhand state of India is. The guests also said that people all over the world should know about the beauty of Jharkhand. Foreign guests reached Patratu Lake Resort in Ramgarh district after a program organized at Hotel Radisson Blu in Ranchi on March 2. Many arrangements have been made here for their entertainment. Special boats have been arranged, in which they will see the beauty of Patratu Lake. Let us inform that India is presiding over the G20 and hence G20 meetings are being held in different cities of the country. The guests were taken from Ranchi to Patratu on Friday (March 3) by a special bus. He was given a grand welcome in Jharkhandi culture at Patratu.