रांची, गुरुस्वरूप मिश्रा. झारखंड-बिहार में पहली बार रांची में एक मरीज के पूरे जबड़े का सफल प्रत्यारोपण किया गया है. पहले कृत्रिम जबड़ा बनाया गया. इसके बाद 3D तकनीक से मेडिका के डॉक्टरों की टीम ने पूरे जबड़े का सफल प्रत्यारोपण किया है. आपको बता दें कि कैंसर की वजह से उस मरीज का जबड़ा पहले निकाल दिया गया था. मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत ये सर्जरी की गयी है. सर्जिकल टीम में ओंकोसर्जन डॉ मदन गुप्ता, मैक्सिलोफेसियल सर्जन डॉ अनुज कुमार, एनेस्थेटिस्ट डॉ नांगसे लामा और मेडिका के ओटी स्टाफ मौजूद थे.
3D तकनीक से पूरे जबड़े का प्रत्यारोपण
राजधानी रांची के मेडिका अस्पताल में आज शनिवार को 3D तकनीक से पहली बार पूरे जबड़े का प्रत्यारोपण किया गया. अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने पहली बार पूरे जबड़े का प्रत्यारोपण करने में सफलता हासिल की है. ये ऑपरेशन 3D तकनीक द्वारा संभव हो पाया है. इसकी मदद से मरीज का कृत्रिम जबड़ा बनाया गया. इसके बाद उसका प्रत्यारोपण किया गया.
झारखंड-बिहार में पहली सर्जरी
रांची के निजी अस्पताल मेडिका के मैक्सिलोफेसियल सर्जन डॉ अनुज कुमार ने जानकारी दी कि ये पूरे बिहार-झारखंड में पहली सर्जरी है, जहां मरीज के पूरे जबड़े का प्रत्यारोपण किया गया है. उन्होंने बताया कि ये ऑपरेशन 3D तकनीक द्वारा संभव हो पाया है. इसकी मदद से मरीज का कृत्रिम जबड़ा बनाया गया. इसके बाद उसका प्रत्यारोपण किया गया.
कैंसर के कारण निकाल दिया गया था मरीज का जबड़ा
मेडिका के ओंकोसर्जन डॉ मदन गुप्ता ने जानकारी दी कि कैंसर की वजह से एक मरीज का जबड़ा पूरी तरह से निकाल दिया गया था. फिर मरीज के सीटी स्कैन और 3D तकनीक की मदद से बिल्कुल मरीज के आकार का जबड़ा बनाया गया और उसका सफल प्रत्यारोपण किया गया. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत ये सर्जरी की गयी है.