23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : साल का सबसे गर्म दिन रहा शुक्रवार, 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा रांची का अधिकतम तापमान

झारखंड में भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल है. शुक्रवार को इस साल का सबसे गर्म दिन रहा. गोड्डा का तापमान 45 डिग्री सेसि से अधिक रहा. वहीं, राजधानी रांची का अधिकतम तापमान4 1.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.

Jharkhand Weather News: झारखंड में पड़ रही भीषण गर्मी से जनजीवन परेशान है. अब लोग गर्मी से राहत मांगने लगे हैं. मॉनसून में देरी से लोगों का सब्र टूटने लगा है. शुक्रवार को राजधानी में इस सीजन की सबसे अधिक गर्मी पड़ी. अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेसि पहुंच गया. न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेसि के आसपास रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से करीब आठ डिग्री सेसि अधिक रहा. वहीं, राज्य को दो जिलों (लातेहार और हजारीबाग) को छोड़ सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से पार रहा. भीषण गर्मी की वजह से अब राज्य में आधी रात में बिजली की मांग में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है. सामान्य तौर पर पीक आवर में झारखंड में बिजली की मांग (डीवीसी कमांड एरिया समेत) 2500 से 2600 मेगावाट तक जाती है. लेकिन पिछले तीन दिनों से रात 11 बजे से एक बजे के बीच बिजली की मांग 3000 मेगावाट से भी अधिक हो जा रही है. इसके पीछे गर्मी से राहत के लिए लोगों द्वारा बेतहाशा एसी, कूलर और पंखे का इस्तेमाल माना जा रहा है. वहीं, दिन में बिजली की ट्रिपिंग से परेशान कई फैक्ट्रियां अब रात में उत्पादन कर रही हैं, इस कारण भी मांग बढ़ रही है. मांग बढ़ने की वजह से देर रात 500 से 600 मेगवाट की लोड शेडिंग की जा रही है. इसका असर राजधानी रांची, उपराजधानी दुमका, जमशेदपुर, देवघर, गढ़वा, पलामू समेत अन्य जिलों में पड़ रहा है.

अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत नहीं

इधर मौसम विभाग की मानें, तो लोगों को अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. 20 के बाद ही झारखंड में मॉनसून की बारिश होने के संकेत हैं. इससे पहले तक झारखंड के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम और प सिंहभूम में गंभीर हीट वेव की चेतावनी है. 18 जून से मॉनसून की गति सुधर सकती है. मॉनसून का विस्तार होगा. इस कारण 20-21 जून से झारखंड में मॉनसून की बारिश हो सकती है. यह संताल के इलाके से झारखंड में प्रवेश करेगा. 19 जून तक कहीं-कहीं राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक सतही हवा चल सकती है.

पलामू से भी गर्म हुआ गोड्डा

गोड्डा का तापमान लगातार अधिक चल रहा है. पलामू का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. वहीं, गोड्डा का तापमान 45 डिग्री सेसि से अधिक रहा. पाकुड़ का तापमान भी 44 डिग्री सेसि अधिक रहा. लातेहार और हजारीबाग का तापमान 39 डिग्री सेसि से कुछ अधिक रहा.

Also Read: Bokaro Airport: झारखंड के बोकारो एयरपोर्ट से विमान सेवा कब से होगी शुरू, क्या है तैयारी

जिलों का अधिकतम तापमान (डिग्री सेसि)

जिला : तापमान

बोकारो : 41.4

चतरा : 40.7

देवघर : 43.5

गढ़वा : 42.8

गिरिडीह : 41.7

गोड्डा : 45.2

गुमला : 41.6

हजारीबाग : 39.4

खूंटी : 41.4

लातेहार : 39.7

लोहरदगा : 40.2

पाकुड़ : 44.4

पलामू : 43.8

रामगढ़ : 42.1

रांची : 41.4

साहिबगंज : 42.5

सिमडेगा : 42.7

पश्चिमी सिंहभूम : 43.1

जमशेदपुर : 43.8

डालटनगंज : 43.8

आधी रात में बढ़ जा रही बिजली की मांग, करनी पड़ रही है 604 मेगावाट की लोड शेडिंग

गुजरात में आये तूफान का भी असर बिजली व्यवस्था पर पड़ा है. तूफान की वजह से गुजरात राज्य ने अपने कई पावर प्लांट को बंद कर दिये हैं. गुजरात बिजली पावर एक्सचेंज से लेकर आपूर्ति कर रहा है. इधर, पीक आवर में जेबीवीएनएल पावर एक्सचेंज से अतिरिक्त बिजली लेकर आपूर्ति करता है. पर, पीक आवर में बमुश्किल झारखंड को 200 से 300 मेगावाट ही बिजली मिल पा रही थी. नॉर्थ कर्णपुरा से बिजली आपूर्ति गुरुवार को ठप हो गयी. इस कारण झारखंड 160 मेगावाट बिजली नहीं मिल रही थी. नतीजतन शुक्रवार को दिन के समय ही देर रात तक लोड शेडिंग का सिलसिला चलता रहा. दिन में ग्रिडों पर भी लोड बढ़ रहा है. इस कारण समय-समय पर ग्रिड से आपूर्ति बंद कर दी जाती है. इसका असर शहर की बिजली आपूर्ति पर पड़ रहा है. शाम 5:00 बजे तक राज्य में बिजली की कुल उपलब्धता 2400 मेगावाट थी. मांग करीब 2600 मेगावाट तक थी. शाम के समय भी 200 मेगावाट की लोड शेडिंग चल रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें