मांडर.
मांडर-टांगरबसली रोड में नारो पुल के निकट बुधवार की शाम करीब सात बजे सड़क दुर्घटना में बेड़ो-पुरियो के एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये. घायलों में जटा लोहरा (33), उनकी पत्नी विद्या देवी (30) एवं दो बच्चे वैष्णवी कुमारी (12) व अभिनंदन कुमार (सात) शामिल हैं. जटा लोहरा, विद्या देवी व वैष्णवी कुमारी को ज्यादा चोटें आयी हैं. जिन्हें मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है. सभी एक ही बाइक में मांडर से अपने घर बेड़ो-पुरियो जा रहे थे. इसी क्रम में नारो पुल के निकट असंतुलित होकर गिर गये. सूचना मिलने पर पहुंची मांडर पुलिस ने उन्हें रेफरल अस्पताल पहुंचाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

