11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : अपराध की योजना बना रहे चार अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने हिंदपीढ़ी के छोटा तालाब के समीप मारा छापा

कार्रवाई. पुलिस ने हिंदपीढ़ी के छोटा तालाब के समीप मारा छापा : देसी रिवाल्वर, दो कारतूस, एक चाकू व दो मोबाइल फोन बरामद : पुलिस को देख कर एक अपराधी फरार, जिसकी हो रही है तलाश रांची . हिंदपीढ़ी थाना के छोटा तालाब क्षेत्र में बुधवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी की और अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान हिंदपीढ़ी के नेजाम नगर निवासी मो इरफान उर्फ गोलू , मो आयान, मो मेराज ऊर्फ बंदर मेराज, मोती मसजिद के समीप का रहने वाला फैजान आलम उर्फ फैजू शामिल हैं. जबकि मो जाहिद फरार हो गया. वह नेजाम नगर, मोती मसजिद के समीप का रहने वाला है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से देसी रिवाल्वर, दो कारतूस, एक चाकू और दो मोबाइल फोन बरामद किया है. यह जानकारी कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. मौके पर हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी सुनील कुशवाहा आदि मौजूद थे. डीएसपी ने बताया कि सूचना मिली कि छोटा तालाब के पास चिन्मया आश्रम के बगल की गली में कुछ अपराधी हथियार के साथ जुटे हैं. वे किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना पर कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. टीम ने छापेमारी कर चार युवकों को पकड़ा, जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड: पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि गिरफ्तार अपराधियों में मो इरफान और मो मेराज पहले भी चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में संलिप्त रहे हैं. इन पर कोतवाली, लोअर बाजार, अरगोड़ा और हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्रों में कई कांड दर्ज हैं. मो मेराज पर हिंदपीढ़ी में तीन, लोअर बाजार व अरगोड़ा में एक मामला दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel