7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्राउन शूगर व गांजा की खरीद-बिक्री करते चार आरोपी गिरफ्तार, दो वाहन जब्त

थाना क्षेत्र के बेल बगान के समीप से ब्राउन शूगर व गांजा की खरीद-बिक्री करते अंतरराज्जीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है

प्रतिनिधि, नामकुम.

वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना के आधार पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के बेल बगान के समीप से ब्राउन शूगर व गांजा की खरीद-बिक्री करते अंतरराज्जीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अमनदीप कुमार पिता प्रवीण कुमार, इंद्रा काॅलोनी रामगढ़नगर रामगढ़, अभिषेक कुमार उर्फ टाइगर उर्फ गोलू पिता गोपाल चौधरी बरटोली, नेतरहाट, लातेहार, हेमंत गुड़िया पिता पावेल गुड़िया, टंगराटोली, मुरहू खूंटी (तीनों का वर्तमान पता बेल बगान नामकुम) व आयुष अनुज कुजूर पिता निर्मल कुजूर, पीस रोड डंगराटोली लालपुर को 17 पुड़िया में 10.73 ग्राम ब्राउन शुगर व 24 पुड़िया में (103.36) गांजा के साथ पकड़ा है. उनके पास से पुलिस ने दो कार जेएच 01 क्यू 8844, जेएच 05 सीक्यू 1044, चार मोबाइल व चेकबुक व एटीएम जब्त किया है. डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता कर बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को बेल बगान में मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर ग्रामीण एसपी के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय प्रथम के नेतृत्व में गठित टीम ने छापामारी की. पुलिस को देखकर सभी भागने लगे, जिसमें चार युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा गया. जबकि एक युवक फरार हो गया. युवकों ने बताया कि गिरोह का सरगना भाग गया. जिसके द्वारा ब्राउन शूगर व गांजा उपलब्ध कराया गया था. वे लोग पुड़िया बनाकर रांची शहर में घूम-घूम कर बेचते हैं. बताया कि उनका अंतरराज्यीय गिरोह है. जिसके द्वारा बिहार के सासाराम, गढ़वा, रांची में खरीद-बिक्री करते हैं. 500 रुपये प्रति पुड़िया बेचते हैं. छापामारी टीम में डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शशि रंजन, जयदेव सराक, गौतम कुमार, जयप्रकाश कुमार, उज्जवल कुमार सिंह व सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel