खलारी. खलारी प्रखंड की 14 पंचायतों में विधायक निधि से बननेवाली पीसीसी सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा ने शिलापट्ट का अनावरण कर एवं नारियल फोड़कर किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि खलारी प्रखंड के मायापुर, बुकबुका, चुरी दक्षिणी, लपरा, चुरी पश्चिमी और चुरी मध्य सहित अन्य पंचायतों के सुदूरवर्ती गांवों में सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की जा रही है. विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के विकास को नयी गति मिलेगी. उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास कार्यों को लेकर लोगों में उत्साह का वातावरण है और सभी इस पहल की सराहना कर रहे हैं. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष साबीर अंसारी, खलारी पंचायत मुखिया तेजी किस्पोटटा, राजेश सिंह मिंटु, इंदिरा देवी तुरी, विक्की सिंह, लखन गंझू, बाबू खान, मुमताज अहमद, मुख्तार अंसारी, तजमुल अंसारी, जावेद अंसारी, मजहर आलम, तालीम खान, राजा गुप्ता, आशिक अंसारी, पप्पू, सैयद अंसारी, मोनू खान, परवेज अंसारी, रवि, ताजुन अंसारी, मुन्ना देवी, बबलू सिंह, पिं्रस सिंह, रवि सिंह, मोनू सिंह, राहुल निषाद, निक्की पासवान, दीपु सिंह, गजेन्द्र सिंह, चिरंजीव मिश्रा, अख्तर आलम, चंदन सिंह, विजय तुरी, पूनम देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

