सिल्ली. प्रखंड के पतराहातू पंचायत के छोटा चांगड़ु गांव के सरकारी तालाब में स्नान घाट एवं गांव के में नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक व उप प्रमुख आरती देवी ने संयुक्त रूप से किया. निर्माण कार्य 15वें वित्त (जिला परिषद) निधि से किया जाना है. जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि तालाब में स्नान घाट के निर्माण से ग्रामीणों को स्नान एवं अन्य कार्यों में सहूलियत होगी. वहीं गांव में नाली के निर्माण से बरसात के पानी के निकासी होगी एवं रास्ते में जल जमाव से लोगों को राहत मिलेगी. इस मौके पर नंदकिशोर महतो, भोला दास, बनमाली महतो, राजेंद्र महतो समेत ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

