31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरेश्वर महादेव मंदिर का स्थापना दिवस समारोह कल

सुरेश्वर महादेव मंदिर का दूसरा स्थापना दिवस समारोह 10 मई को मनाया जायेगा. स्थापना दिवस के दिन भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी.

रांची. सुरेश्वर महादेव मंदिर का दूसरा स्थापना दिवस समारोह 10 मई को मनाया जायेगा. स्थापना दिवस के दिन भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें लगभग 11 हजार महिलाएं शामिल होंगी. कलश यात्रा शुक्रवार सुबह पांच बजे मंदिर प्रांगण से निकलकर बहूबाजार स्थित बनस तालाब तक जायेगी. फिर तालाब से जल लेकर वापस मंदिर प्रांगण पहुंचेगी. इसके बाद बाबा भोलेनाथ का अभिषेक और रुद्राभिषेक होगा. दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी शिव भक्त बाबा का प्रसाद ग्रहण करेंगे. शाम शात बजे बाबा भोलेनाथ का विशेष शृंगार हाेगा. यह जानकारी मंदिर कमेटी के महासचिव संतोष कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि शृंगार के बाद महाआरती और महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. आयोजन में अध्यक्ष सुरेश साहू, युवा अध्यक्ष विक्रम साहू, रतन लाल, कृष्णा साहू , गुजा तिर्की, रंजीत राम, केशव केसरी, छत्रधारी महतो, रूपेश केसरी, कलेश्वर साहू, संजय कुमार आदि सहयोग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें