13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयपाल सिंह मुंडा जयंती पर होगा फुटबॉल टूर्नामेंट

केंद्रीय सरना समिति के तत्वावधान में मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा

नामकुम.

केंद्रीय सरना समिति के तत्वावधान में मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. समिति अध्यक्ष बबलु मुंडा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय मैदान में आयोजित टूर्नामेंट का उदघाटन तीन जनवरी 2026 को होगा. जिसका फाइनल मैच सात जनवरी खेला जायेगा. प्रत्येक दिन तीन मैच होंगे. विजेता टीम को तीन लाख, उपविजेता को दो लाख व तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को क्रमशः 41 हजार देकर व मैन ऑफ द सीरीज को पुरस्कृत किया जायेगा. जगलाल पाहन ने कहा जयपाल सिंह मुंडा महान खिलाड़ी के साथ झारखंड आंदोलनकारी भी थे. प्रधान महासचिव अशोक मुंडा ने कहा कि फुटबॉल खिलाड़ियों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं मजबूत बनाने का माध्यम है. प्रतियोगिता में शामिल होनेवाली टीम को नौ से 28 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करा लेना अनिवार्य है. इंट्री फीस 25 हजार रुपये रखा गया है. प्रतियोगिता में कई विदेशी खिलाड़ी भी खेलेंगे. मौके पर अध्यक्ष बबलू मुंडा, प्रधान महासचिव अशोक मुंडा, मुख्य पाहन जगलाल पाहन, शोभा कच्छप, महादेव टोप्पो, सुनील केरकेट्टा, प्रकाश मुंडा, रमेश मुंडा, अविनाश टूटी, गणपत मुंड़ा, राकेश मुंडा, संदीप मंडल, अनमोल लकड़ा, मुकेश मुंडा, राजन मुंडा, शिवधन मुंडा, आशीष मुंडा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel