रातू. रातू के बाजपुर में प्रथम खेल नर्सरी का उद्घाटन जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने किया. खेल नर्सरी का संचालन प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन एवं दानी स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में किया जायेगा. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने कहा कि खेल नर्सरी ग्रामीण बच्चों की खेल प्रतिभा को दिशा देने की महत्वपूर्ण पहल है. यह इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर बाजपुर एवं बिंधानी गांव के बीच बालक व बालिका वर्ग में फ्रेंडली टूर्नामेंट आयोजित हुआ, जिसमें बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया. मंच संचालन फिटनेस को-ऑर्डिनेटर चंद्रशेखर ने किया. मौके पर स्निग्धा, जीना, आशीष व्यास, आरती उरांव, बारीक, आकाश लुगुन, वीरेंद्र सिंह, अरविंद प्रसाद, जागेश्वर दास, मनोज यादव, पंकज पांडे, सूरज पांडेय सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

