18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : पीक आवर में वीआइपी इलाके में कोयला ट्रांसपोर्टर पर फायरिंग से मचा हड़कंप

घटनास्थल पर तकनीकी व एफएसएल की टीम भी पहुंची

रांची. शुक्रवार को पीक आवर में सुबह 10:45 बजे बदमाशों द्वारा कोयला ट्रांसपोर्टर सह कारोबारी बिपिन मिश्रा पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी फैल गयी. जिस ग्रीन पार्क में बिपिन मिश्रा रहते हैं, उसी अपार्टमेंट में पहले पूर्व डीजीपी नीरज सिन्हा भी रहते थे. घटनास्थल के पास आरोग्य भवन, बरियातू बालिका स्कूल, हॉकी का एक्सीलेंस सेंटर है. कुछ दूरी पर सेंट्रल एकेडमी स्कूल है. बरियातू-मोरहाबादी रोड में पीक आवर में वीआइपी मूवमेंट रहता है. बरियातू में रिम्स सहित कई अस्पताल व नर्सिंग होम के कारण मरीजों की आवाजाही रहती है. ऐसे में वहां पर इस तरह की घटना को अंजाम देकर अपराधियों का फरार होना पुलिस की चुस्ती पर सवाल खड़े करता है. घटना के बाद अंगरक्षक व चालक ही बिपिन मिश्रा को लेकर मेडिका अस्पताल पहुंचे थे. बदमाशों के भागने वाले रास्ते में सीसीटीवी की जांच में जुटी रही पुलिस : डीआइजी ग्राउंड से लालपुर और कोकर की ओर अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस की अलग-अलग टीम रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी थी. वहीं रांची से बाहर भागने वाले प्वाइंट पर लगाये गये सीसीटीवी की भी जांच पुलिस कर रही थी. दूसरी ओर घटनास्थल पर पहुंचकर तकनीकी टीम व एफएसएल की टीम भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में जुटी थी. अपराधियों के टारगेट और व्यवसायिक अदावत को ध्यान में रख जांच कर रही पुलिस : बिपिन मिश्रा को अमन साहु के अलावा कई आपराधिक गिरोह ने टारगेट रखा हुआ था. इसके अलावा उनकी व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता भी थी. दोनों ही बिंदुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इसके अलावा एटीएस की टीम भी जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel