रांची. अपर बाजार गार्डेन चौक स्थित गोविंद भंडार के गोदाम में आग लग गयी. घटना बुधवार सुबह की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया. हालांकि, फायर ब्रिगेड की गाड़ी के आने में देरी होने के कारण स्थानीय लोगों ने नगर निगम से पानी का टैंकर मंगा कर आग पर काबू पा लिया. गोदाम में घी और तेल के अलावा अन्य खाद्य पदार्थ थे. हालांकि, मामले में किसी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी है. इस कारण यह पता नहीं चल पाया है कि कितने का नुकसान हुआ है. पुलिस के अनुसार, आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोदाम से धुआं निकलने के बाद आग लगने की घटना की जानकारी मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

