9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदपीढ़ी से मिले 22 लोगों पर दर्ज हो सकती है प्राथमिकी

रांची : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र स्थित मस्जिद और आसपास के घरों से 30 मार्च को 17 विदेशी नागरिक समेत कुल 22 लोग मिले थे. पुलिस ने तत्काल सभी को खेलगांव स्थित आइसोलेशन सेंटर में क्वारेंटाइन किया था. वहां सभी के स्वाब सैंपल की जांच हुई, जिसमें एक मलेशियाई युवती कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी. फिलहाल […]

रांची : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र स्थित मस्जिद और आसपास के घरों से 30 मार्च को 17 विदेशी नागरिक समेत कुल 22 लोग मिले थे. पुलिस ने तत्काल सभी को खेलगांव स्थित आइसोलेशन सेंटर में क्वारेंटाइन किया था. वहां सभी के स्वाब सैंपल की जांच हुई, जिसमें एक मलेशियाई युवती कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी. फिलहाल वह रिम्स के ट्राॅमा सेंटर में बने कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती है. रांची की पुलिस इन सभी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

जानकारी के अनुसार, सभी विदेशी टूरिस्ट वीजा पर भारत आये थे और दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए थे. वहां से ये सभी लोग ट्रेन के जरिये रांची आये थे. मलेशिया के चार दंपती (आठ लोग) 17 मार्च को रांची पहुंचे थे. जबकि शेष 14 लोग 18 मार्च को रांची आये थे. पुलिस को 29 मार्च की रात दो बजे ही जानकारी मिली गयी थी कि हिंदपीढ़ी में बाहर से आये 22 लोग रुके हुए हैं.

सभी को आइसोलेशन सेंटर में भेजने के वक्त ही पुलिस ने इनका पासपोर्ट और वीजा जब्त कर लिया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद विदेशियों का पासपोर्ट रद्द करने की कार्रवाई भी हो सकती है. इस संबंध में एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है. जांच पूरी होने बाद तथ्यों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें