खूंटी.
जिले में एक नाबालिग बच्ची के साथ उसके पिता द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर खूंटी महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पीड़िता महज 12 साल की है. उसे आशा किरण में रखा गया है. उसका काउंसलिंग किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पीड़िता की मां का तीन साल पहले देहांत हो गया था. इसके बाद से ही पिता उसके साथ गलत काम कर रहा था. बच्ची के साथ स्कूल से घटना प्रकाश में आया. जहां पीड़िता की मायूसी और अन्य हावभाव से शिक्षिकाओं को शक हुआ. जिसके बाद इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन 1098 में दी गयी. चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्ची का रेस्क्यू कर 27 सितंबर को महिला थाना में प्राथमिकी करायी गयी. जिसके बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसकी पुष्टि एसपी मनीष टोप्पो ने की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

