15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10वीं के छात्र-छात्राओं को दी गयी विदाई

एसीसी स्कूल खलारी में 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी.

प्रतिनिधि, खलारी.

एसीसी स्कूल खलारी में 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. वर्तमान वर्ष में 10वीं बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के कुल 72 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं. कक्षा नौवीं के छात्र-छात्राओं ने समारोह में सीनियर साथियों के लिए आकर्षक व भावनात्मक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मुख्य अतिथि प्रशासक जामवंत सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर समां बांध दिया. मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने की सलाह दी. उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विद्यालय के प्रधानाचार्य एसएन तिवारी ने कहा कि बीते वर्ष एसीसी स्कूल खलारी के छात्र ने 10वीं परीक्षा में खलारी प्रखंड में टॉपर बनकर विद्यालय का नाम रोशन किया था. उन्होंने विश्वास जताया कि इस वर्ष भी छात्र-छात्राएं उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय की गरिमा को बनाये रखेंगे. शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए प्रेरित किया. उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी. कक्षा नौवीं के छात्र-छात्राओं ने 10वीं के विद्यार्थियों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर शिक्षिका अर्चना उपाध्याय, समर सेन सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे.

16 खलारी 01:- एसीसी स्कूल में विदाई समारोह के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राएं व शिक्षक.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel