28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार के अरवल का एक फर्जी परीक्षार्थी रांची में डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा देते पकड‍़ाया

रांची के वाईबीएन यूनिवर्सिटी में डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा देते बिहार के अरवल का एक फर्जी परीक्षार्थी पकड‍़ाया. बंशीधर कॉलेज ऑफ फार्मेसी के छात्र मो शहाबुद्दीन की जगह फर्जी परीक्षार्थी शिवपूजन सहाय परीक्षा दे रहा था.

नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : राजधानी रांची के राजाउलातू स्थित वाईबीएन यूर्निवसिटी में चल रहे डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे युवक शिवपूजन सहाय को हिरासत में लिया गया है. बताया गया कि परीक्षक द्वारा की गयी जांच के दौरान परीक्षार्थी और एडमिट कार्ड के फोटो में अंतर पाये जाने के बाद उसे पकड‍़ा. पुलिस के मुताबिक, आरोपी शिवपूजन को सोमवार को जेल भेजा जाएगा.

मो शहाबुद्दीन के बदले दे रहा था परीक्षा

जानकारी के अनुसार, शनिवार को डिप्लोमा इन फार्मेसी के वर्ष 2019-20 के ड्रग स्टोर एंड बिजनेस की परीक्षा रद्द कर रविवार की सुबह पहली पाली में रखी गई थी. रविवार को परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे. परीक्षक द्वारा जांच करने के दौरान परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी एवं एडमिट कार्ड के फोटो में अंतर पाया गया. जिसकी गहनता से जांच करने पर परीक्षा दे रहे युवक ने बताया कि परीक्षार्थी मो शहाबुद्दीन के बदले वो परीक्षा दे रहा है.

बिहार का एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाया

इस मामले में केंद्राधीक्षक चंद्रजीत कुमार ने नामुमन थाना प्रभारी को दिये आवेदन में बताया कि रविवार की सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे के बीच डिप्लोमा इन फार्मेसी सेकेंड इयर की परीक्षा ली जा रही थी. इसी दौरान कमरा नंबर 403 में एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड‍़ा गया. जांच में पता चला कि बंशीधर कॉलेज ऑफ फार्मेसी के छात्र मो शहाबुद्दीन की जगह बिहार के अरवल जिला अंतर्गत निघवां का रहने वाला शिवपूजन सहाय परीक्षा दे रहा था.

Also Read: झारखंड : रांची के वाईबीएन यूनिवर्सिटी में हंगामा और पथराव मामले में 13 परीक्षार्थी गये जेल, पढ़ें पूरी खबर

दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात पर्यवेक्षक डॉ शुभाशीष सिन्हा और कंचन कुमारी ने मो शहाबुद्दीन का एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, परीक्षा कॉपी तथा आरोपी शिवपूजन सहाय के आधार कार्ड को संरक्षण में लेते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के समक्ष सौंपा गया. उन्होंने थाना प्रभारी से दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. दूसरी ओर, इस मामले में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने फर्जी परीक्षार्थी को सोमवार को जेल भेजने की बात कही.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें