9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fact Check: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन झामुमो में वापसी करने वाले हैं? Viral Video का क्या है सच

Fact Check: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन झामुमो में वापसी करने वाले हैं? ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. क्या है Viral Video सच? जानें.

Fact Check by News Meter, Published By Prabhat Khabar (prabhatkhabar.com)

Fact Check|Champai Soren News|झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़कर चंपाई सोरेन फिर से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में शामिल होने वाले हैं. इस दावे में कितनी सच्चाई है, आज हम आपको इसका फैक्ट चेक बताएंगे. इस दावे में कोई सच्चाई भी है या महज दुष्प्रचार है?

झारखंड विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा में शामिल हुए चंपाई सोरेन

चंपाई सोरेन झारखंड के बुजुर्ग और कद्दावर नेता हैं. सरायकेला विधानसभा सीट से 7 बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले झामुमो छोड़कर वह भाजपा में शामिल हो गए थे. लंबे अरसे बाद सरायकेला (एसटी) विधानसभा सीट पर चंपाई सोरेन ने भाजपा को जीत दिलाई. भाजपा ने उन्हें सरायकेला से ही उम्मीदवार बनाया था. चंपाई सोरेन के खिलाफ उनके चिर प्रतिद्वंद्वी गणेश महली इस बार झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. चंपाई सोरेन को भाजपा का टिकट मिलने से नाराज गणेश महली झामुमो में शामिल हो गए थे.

भाजपा ने कोल्हान प्रमंडल में अपनी पैठ मजबूत करने की योजना के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता और झारखंड आंदोलनकारी चंपाई सोरेन को अपनी पार्टी में शामिल करवाया था. इसका उद्देश्य आदिवासियों के बीच पार्टी की पैठ बढ़ाना था.

Fact Check Champai Soren Bjp Joining Jmm
Fact check: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन झामुमो में वापसी करने वाले हैं? Viral video का क्या है सच 6

चंपाई सोरेन ने झारखंड चुनाव में कोल्हान से संताल तक किया प्रचार

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में चंपाई सोरेन ने कोल्हान से लेकर संताल परगना के आदिवासी बहुल इलाकों में भाजपा के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया. हालांकि, इसका बहुत ज्यादा असर नहीं हुआ. आदिवासियों के लिए आरक्षित एकमात्र सरायकेला विधानसभा सीट ही भाजपा इस चुनाव में जीत पाई.

चुनाव परिणाम आने के तुरंत बाद सोशल मीडिया में इस तरह की खबरें आने लगीं कि चंपाई सोरेन झामुमो में वापसी करने वाले हैं. एक वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें चंपाई सोरेन को झारखंड के मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की तारीफ करते सुना जा रहा है.

सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया गया. इसका कैप्शन था- ‘बहुत बड़ी खबर. चंपाई सोरेन झामुमो में वापसी करना चाहते हैं. हाल ही में झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले चंपाई अब झामुमो में लौटना चाहते हैं. संघियों के लिए बरनॉल मोमेंट.’ (आर्काइव)

Screenshot 2024 12 02 090840

चंपाई सोरेन से जुड़े 1:01 मिनट के इस वीडियो में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मीडिया से मुखातिब हैं. वीडियो में वह राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का समर्थन कर रहे हैं. इसमें वह हेमंत सोरेन को ‘अपना नेता’ बता रहे हैं. उनकी तारीफ कर रहे हैं. कह रहे हैं कि हेमंत सोरेन ने विकास और न्याय से जुड़ी कई योजनाओं की शुरुआत की है.

ऐसे ही कई दावे आप यहां और यहां भी देख सकते हैं. (आर्काइव)(आर्काइव)

न्यूजमीटर ने इसका फैक्टचेक किया, तो सोशल मीडिया में चंपाई सोरेन की झामुमो में वापसी से जुड़ा ये दावा फर्जी निकला. पुराने वीडियो को चुनाव के बाद का बताकर वायरल किया जा रहा है.

चंपाई ने राहुल गांधी की यात्रा का समर्थन और हेमंत की तारीफ की

इस वीडियो में न्यूज एजेंसी एएनआई का लोगो है. फैक्ट चेक करने वाली टीम ने उसको इंटरनेट पर सर्च किया, तो उसे एएनआई हिंदी न्यूज का 2 फरवरी 2024 का एक पोस्ट मिला.

इस पोस्ट में वही वीडियो मिला. इस पोस्ट में एक बात सही थी कि चंपाई सोरेन ने राहुल गांधी के अभियान का समर्थन किया और हेमंत सोरेन के नेतृत्व की तारीफ की.

एएनआई हिंदी न्यूज ने इस वीडियो का जो कैप्शन दिया था, उसमें लिखा था, ‘देखें, रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा, ‘हम राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होंगे. …वे (हेमंत सोरेन) हमारी पार्टी के नेता हैं. उन्होंने राज्य में विकास और न्याय से जुड़ी कई योजनाओं की शुरुआत की है.’

2 फरवरी 2024 को झारखंड के मुख्यमंत्री बने थे चंपाई सोरेन

चंपाई सोरेन ने 2 फरवरी 2024 को झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद चंपाई सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया, तो तत्कालीन महागठबंधन ने चंपाई सोरेन को झारखंड की कमान सौंपी थी.

Screenshot 2024 12 02 091246

इस वीडियो को देखने के बाद हमें पता चला कि चंपाई सोरेन ने ये बयान उस वक्त दिया था, जब वह झारखंड मुक्ति मोर्चा नीत महागठबंधन की सरकार की अगुवाई कर रहे थे. 30 अगस्त 2024 को चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल हो गए. इस खबर को देश भर के समाचार पत्रों और न्यूज पोर्टल्स ने कवर किया था.

Screenshot 2024 12 02 091422

इस तरह आप समझ ही गए होंगे कि चूंकि यह वीडियो फरवरी 2024 का है, इसे चंपाई सोरेन की झामुमो में वापसी के संदर्भ से नहीं जोड़ा जा सकता. तब की राजनीतिक परिस्थितियां और थीं, अब की और हैं.

चंपाई सोरेन का ट्वीट- मेरे खिलाफ फैलाई जा रही भ्रामक अफवाहें

और सबसे बड़ी बात यह कि चंपाई सोरेन ने खुद ट्वीट करके स्पष्ट कर दिया है कि उनके खिलाफ पिछले कुछ दिनों से दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘सोशल मीडिया पर एक एजेंडे के तहत, एक पुराना वीडियो वायरल करवा कर, मेरे संबंध में कुछ भ्रामक अफवाहें फैलाई जा रही हैं. चुनावों के समय भी ऐसा किया गया था. कृपया ऐसी झूठी अफवाहों से बचें.’

चंपाई सोरेन के बारे में किया जा रहा दावा फैक्ट चेक में फर्जी निकला

इसलिए, चंपाई सोरेन के झामुमो में लौटने से जुड़ा यह वायरल दावा फर्जी है. जो वीडियो सोशल मीडिया में सर्कुलेट किया जा रहा है, वह पुराना है और उसे नये संदर्भ में पेश करने की कोशिश की जा रही है. वीडियो उस समय का है, जब चंपाई सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हुआ करते थे और झारखंड मुक्ति मोर्चा में थे. भाजपा नेता के रूप में उन्होंने कभी ऐसी कोई बात नहीं कही.

Fact Check: दिल्ली में ईवीएम हटाने की मांग पर हुए प्रदर्शन के पुराने Video को महाराष्ट्र का बताकर फैला रहे भ्रम

Fact Check: बांग्लादेश में मारे गए एडवोकेट को चिन्मय दास का वकील बताने वाला गलत दावा Viral

Also Read

डिस्क्लेमर : इस खबर का फैक्ट चेक न्यूजमीटर ने किया है. प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) ने शक्ति कलेक्टिव के साथ भागीदारी के तहत इस फैक्ट चेक का अनुवाद और संपादन के साथ-साथ अपडेट करने के बाद पुनर्प्रकाशित किया है.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel