21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छापामारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, प्राथमिकी दर्ज

होरहाप गांव में अवैध महुआ चुलाई शराब निर्माण किये जाने की सूचना पर छापामारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर अवैध शराब के कारोबारियों ने हमला कर दिया.

नामकुम.

टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत होरहाप गांव में अवैध महुआ चुलाई शराब निर्माण किये जाने की सूचना पर छापामारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर अवैध शराब के कारोबारियों ने हमला कर दिया. पेड़ काटकर रास्ता अवरूद्ध कर दिया व पत्थरबाजी की. जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गये और टीम में शामिल जवानों को चोटें आयी. टीम ने टाटीसिलवे पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद सभी वाहनों को पुलिस लेकर आयी. मामले में विभाग के अवर निरीक्षक दिलीप कुमार शर्मा ने दिनेश महतो, सोनू महतो, अगम सिंह मुंडा व रंजीत मुंड़ा सहित अज्ञात 20-25 ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री शर्मा ने बताया कि हेसल, कोकर, टाटीसिलवे व होरहाप में छापामारी करने चार वाहनों से 17 लोगों की टीम गयी थी. टीम ने दर्जनों शराब भट्ठियों को नष्ट करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं सात लोगों पर फरार अभियोग दर्ज किया. पुलिस ने 490 लीटर अवैध चुलाई शराब व 92 क्विंटल जावा महुआ जब्त किया. होरहाप में छापामारी कर लौटने के दौरान तस्करों ने पेड़ गिराकर रास्ते को रोक दिया और टीम पर पत्थरबाजी की. जिसमें कुछ जवानों को हल्की चोटें आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel