21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News संत जेवियर्स स्कूल में प्रोजेक्ट शाइन के तहत मूल्यांकन परीक्षा शुरू

संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा में प्रोजेक्ट शाइन के तहत मूल्यांकन परीक्षा शुरू हुई.

रांची. संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा में प्रोजेक्ट शाइन के तहत मूल्यांकन परीक्षा शुरू हुई. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) द्वारा स्कूल को इस पायलट परियोजना के लिए चयनित किया गया. प्रोजेक्ट शाइन (स्टूडेंट्स होलिस्टिक इंसाइट एंड नर्चरिंग इवेल्यूशन) का उद्देश्य पारंपरिक परीक्षा प्रणाली से आगे बढ़कर शिक्षा को अधिक समग्र, आनंददायक और डेटा आधारित बनाना है. स्कूल में कक्षा छह के विद्यार्थियों के लिए इस मूल्यांकन परीक्षा की शुरुआत की गयी. यह परीक्षाएं नियमित कक्षा समय में आयोजित की जा रही हैं. विद्यार्थी अपने यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर रहे हैं और उनके उत्तरों का विश्लेषण स्वतः प्रणाली द्वारा किया जा रहा है. कक्षा तीन और नौ के विद्यार्थियों की परीक्षा भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जायेगी. प्रिंसिपल फादर फुलदेव सोरेंग ने कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत गर्व की बात है कि हमारा विद्यालय प्रोजेक्ट शाइन की पायलट परियोजना का हिस्सा बना है. प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ संतोष कुमार ने कहा कि प्रोजेक्ट शाइन शिक्षा की पारंपरिक सीमाओं से आगे बढ़कर अनुभवात्मक शिक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम है. यह जानकारी स्कूल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel