19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइसी की खाली पड़ी जमीन पर बनाये जा रहे मकान और दुकान

एचइसी में खाली जमीन पर धड़ल्ले से मकान और दुकान का निर्माण हो रहा है, लेकिन प्रबंधन जानकारी होने पर भी कार्रवाई नहीं कर रहा है

रांची. एचइसी में खाली जमीन पर धड़ल्ले से मकान और दुकान का निर्माण हो रहा है, लेकिन प्रबंधन जानकारी होने पर भी कार्रवाई नहीं कर रहा है. एचइसी मुख्यालय के नगर प्रशासन विभाग में रोज आधा दर्जन से अधिक लोग अवैध निर्माण को लेकर शिकायत कर रहे हैं. लोग अवैध निर्माण की तस्वीर भी प्रबंधन को भेजते हैं, लेकिन मैन पावर की कमी की बात कह कर कार्रवाई नहीं की जाती है. एचइसी आवासीय परिसर के धुर्वा, जेपी मार्केट, सीठीओ, बस स्टैंड, मामा नगर, पंचमुखी मंदिर के पास, सेक्टर तीन और हरमू बाईपास में रोड में अवैध निर्माण जारी है. अतिक्रमणकारी एचइसी की जमीन पर कब्जा कर लोकेशन के हिसाब से दस हजार से लेकर 50 हजार रुपये प्रति डिसमिल तक की कीमत पर बेच रहे हैं. यही नहीं, अवैध जमीन खरीदनेवाले लोगों को रातों-रात मकान या दुकान बनाकर देने की गारंटी भी देते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सबकुछ एचइसी के सुरक्षाकर्मियों की मिलीभगत और उनके संरक्षण में होता है. सुरक्षाकर्मी आंदोलन में रहने पर भी जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त करनेवालों से मिले हुए हैं. कुछ दबंग अतिक्रमणकारी प्रवृत्ति के लोग इस कार्य में वर्षों से लगे हुए हैं. वह अवैध मकान और दुकान बनाने में सुरक्षा की पूरी गारंटी भी देते हैं. एचइसी परिसर में वित्तीय वर्ष 2021-22 के अनुसार, 73.05 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर दर्जनों अवैध बस्तियां बसा दी गयी हैं. ऐसी स्थिति हो गयी है कि आवासीय परिसर में कहीं भी खाली जमीन दिखाई देती है, तो इस पर दबंग और असामाजिक तत्व कब्जा जमा लेते हैं. लोग जमीन कब्जा कर मनमाने तरीके से उसे बेच कर पैसा कमा रहे हैं. एचइसी परिसर में कई अतिक्रमणकारियों ने जमीन पर कब्जा कर अवैध दुकान, गोदाम और मकान बनाकर उसे किराये पर लगा दिया है. इससे लाखों रुपये किराया वसूल रहे हैं. वहीं एचइसी प्रबंधन को कुछ भी राजस्व नहीं मिलता है. जमीन से संबंधित कोई दस्तावेज भी ग्राहक को नहीं मिलता है. मौखिक एग्रीमेंट पर यह धंधा होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें