रांची. इमरान हाशमी और यामी गौतम धर की फिल्म ‘हक’ गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. मशहूर गीतकार कौशल किशोर ने इस फिल्म में अपनी आवाज दी है. कौशल मोतीहारी (बिहार) के रहने वाले हैं. वे हर तरह की धुन के लिए गीत लिखते हैं और छठ गीत उनकी विशेष पहचान रहे हैं. फिल्म ‘हक’ एक दमदार कोर्टरूम ड्रामा है, जिसमें इमरान हाशमी और यामी गौतम धर मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म वर्ष 1970 के दशक के अंत के वास्तविक शाह बानो मामले से प्रेरित है. ‘हक’ उस महिला के संघर्ष की कहानी बताती है, जिसने अपने पति द्वारा छोड़े जाने के बाद अपने अधिकारों के लिए आवाज उठायी थी. यह एक ऐतिहासिक कथा है जिसने भारतीय न्यायिक इतिहास को बदल दिया. कौशल किशोर ने इस फिल्म के एल्बम के लिए संगीतकार विशाल भाई के साथ मिलकर काम किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

