– 200 करोड़ रुपये से अधिक है बकाया. – कर्मियों के वेतन से कटती है राशि, पीएफ एकाउंट में नहीं होता जमा रांची . गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे एचइसी की स्थिति दिनों दिन खराब होती जा रही है. स्थिति यह है कि कंपनी अब बंदी की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में कर्मचारी भविष्य निधि ने विभिन्न बैंकों को पत्र लिख बकाया का भुगतान नहीं करने पर बैंक खाता फ्रिज करने को कहा है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से कर्मचारी भविष्य निधि में पूरा पैसा नहीं जमा किया गया, जो बढ़ कर 200 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. वहीं ब्याज भी जमा नहीं किया गया है. वहीं बकाया राशि जमा करने को लेकर कर्मचारी भविष्य निधि ने कई बार प्रबंधन को पत्र लिखा, लेकिन प्रबंधन की ओर से आर्थिक स्थिति खराब होने की बात कह कर भुगतान नहीं किया है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि बकाया जमा नहीं करने के कारण कर्मचारी भविष्य निधि ने एचइसी के बैंक खाता एसबीआई, हटिया, केनरा बैंक सहित अन्य बैंकों को पत्र लिख कर फ्रिज करने को कहा है. मालूम हो कि एचइसी प्रबंधन द्वारा कर्मियों के वेतन में से राशि काट ली जाती है, लेकिन जमा नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर कई बार एचइसी के अधिकारियों व कर्मियों ने प्रबंधन से शिकायत भी की थी. वहीं एचइसी के बैंक खाता फ्रिज होने से कर्मियों का बकाया भुगतान, वेंडरों का भुगतान नहीं हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

