रांची : हरमू मुक्तिधाम के समीप स्थित विद्युत शवदाह गृह का संचालन बहुत जल्द शुरू होगा. इसे चलाने की जिम्मेदारी मारवाड़ी सहायक समिति को दी गयी है. विद्युत शवदाह गृह को चालू कराये जाने काे लेकर मारवाड़ी सहायक समिति और नगर निगम के बीच एग्रीमेंट भी हो चुका है. अब समिति विद्युत शवदाह गृह में लगायी गयी पुरानी मशीन की मरम्मत कराकर इसे बहुत जल्द शुरू करेगी.
इसके बाद समिति द्वारा शवदाह गृह में गैस से संचालित होने वाली मशीन लगायी जायेगी. इसके लिए गेल कंपनी से समझौता करने की तैयारी है, ताकि गैस की पाइपलाइन शवदाह गृह तक लायी जा सके. प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुत जल्द उत्तर प्रदेश से मैकेनिक की टीम रांची आ रही है. यह टीम इसका निरीक्षण करेगी. इसके बाद आवश्यक उपकरण को बदलकर इसे शुरू कर दिया जायेगा.