13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के 74 जलाशयों की निगरानी को आठ विशेष टीमें बनीं

रांची नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में निगम अधिकारियों व कर्मियों की बैठक हुई.

रांची. रांची नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में निगम अधिकारियों व कर्मियों की बैठक हुई. इसमें शहर के 74 जलाशयों की स्थिति की समीक्षा की गयी और छठ पर्व को लेकर सफाई, सुरक्षा एवं प्रकाश व्यवस्था से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये. छठ घाटों की निगरानी व समन्वय के लिए आठ विशेष टीमें बनायी गयी हैं, जो लगातार तालाबों का निरीक्षण करेंगी और पूजा समितियों से संपर्क बनाये रखेंगी. प्रशासक ने सभी पथ-बत्तियों को दुरुस्त करने और आवश्यकता अनुसार नयी लाइटें लगाने का निर्देश दिया. स्वच्छता शाखा और निगम की संयुक्त टीम को सभी घाटों और संपर्क मार्गों की विशेष सफाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि शहर में कहीं भी डंप कचरा दिखाई नहीं देना चाहिए. सुरक्षा के दृष्टिकोण से खतरनाक स्थलों पर बैरिकेडिंग और सूचना पट्ट लगाने, तालाबों के आसपास फिटकरी और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने तथा मुख्य मार्गों पर छठ पूर्व जल छिड़काव सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये. इन्फोर्समेंट शाखा को तालाबों के आसपास रात्रि गश्ती बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी रखने का आदेश दिया गया.

दीपावली में विशेष सफाई अभियान

दीपावली को लेकर प्रशासक ने शहर के सभी वार्डों, गली-मोहल्लों और मुख्य मार्गों में विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी काली पूजा पंडालों के आसपास निरंतर सफाई व्यवस्था बनाये रखी जाये, ताकि त्योहार का माहौल स्वच्छ और आकर्षक बना रहे. तालाबों में मूर्ति विसर्जन को लेकर विशेष तैयारी करने और विसर्जन के बाद अवशेष सामग्री को 24 घंटे के भीतर हटाने का निर्देश दिया गया. इसके बाद छठ पूजा की तैयारियों में तेजी लाने को कहा गया. सभी पूजा समितियों को निर्धारित विसर्जन कुंडों में मूर्ति और पूजा सामग्री डालने के लिए निर्देशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel