32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंकज मिश्रा मामले में बिरसा सेंट्रल जेल के अधीक्षक से ED ने शुरू की पूछताछ, रिम्स मामले की भी हो रही जांच

पंकज मिश्रा के खिलाफ बरहरवा थाने में दर्ज मामले की जांच के बाद उस पर लगे सभी आरोपों को एएसआइ सरफुद्दीन ने जांच रिपोर्ट में गलत करार दिया था. इडी को इस बात की सूचना है कि जांच अधिकारी ने पंकज मिश्रा के खिलाफ दर्ज मामलों में उसे निर्दोष बताने के लिए तकनीकी और वैज्ञानिक पहलुओं को नजरअंदाज किया.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंकज मिश्रा मामले में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर से रांची में एयरपोर्ट रोड स्थित अपने कार्यालय में पूछताछ शुरू कर दी है. सुबह हामिद अख्तर ईडी के दफ्तर पहुंचे. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू की.

बरहरवा थाना के एएसआई सरफुद्दीन को भी ईडी ने बुलाया है

ईडी ने पंकज मिश्रा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में उसे निर्दोष बताने वाले बरहरवा थाना के एएसआइ सरफुद्दीन खान को पूछताछ के लिए पांच दिसंबर को हाजिर होने का निर्देश दिया था. जेल में नियम विरुद्ध सुविधा देने के लिए बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर को सोमवार (5 दिसंबर) को पूछताछ के लिए तलब किया था.

ईडी ने दूसरी बार जेल अधीक्षक को भेजा था समन

इससे पहले भी जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया था. सरफुद्दीन खान को पहली बार नोटिस जारी किया गया है. दूसरी तरफ, ईडी ने पंकज मिश्रा के अब तक रिम्स मे ही जमे रहने की भी जांच शुरू कर दी है. इस मामले की जांच के लिए ईडी की एक टीम रविवार को दोपहर करीब दो बजे रिम्स पहुंची. रिम्स की ओर से पंकज मिश्रा को डिस्चार्ज करने और इसकी सूचना जेल प्रशासन को दिये जाने की जानकारी मांगी गयी.

पंकज को जेल में दी जा रही सुविधाओं पर अधीक्षक से होगी पूछताछ

पंकज मिश्रा के खिलाफ बरहरवा थाने में दर्ज मामले की जांच के बाद उस पर लगे सभी आरोपों को एएसआइ सरफुद्दीन ने जांच रिपोर्ट में गलत करार दिया था. ईडी को इस बात की सूचना है कि जांच अधिकारी ने पंकज मिश्रा के खिलाफ दर्ज मामलों में उसे निर्दोष बताने के लिए तकनीकी और वैज्ञानिक पहलुओं को नजरअंदाज किया. ईडी ने अवैध खनन की जांच के दौरान यह पाया है कि बरहरवा पंचायत के टोल पर कब्जा करने के मामले को लेकर इससे जुड़े टेंडर में विवाद हुआ था. इस पंचायत के अधीन होने वाले अवैध खनन से निकाले गये खनिजों को बाहर भेजने के लिए मुख्य मार्ग तक लाने के लिए बरहरवा टोल से गुजरना पड़ता है. पंकज मिश्रा व उससे संबंधित लोग टेंडर के सहारे टोल को अपने कब्जे में लेना चाहते थे, ताकि ढुलाई में किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

रिम्स पहुंची इडी की टीम को नहीं दिये गये दस्तावेज

उधर, रविवार को रिम्स पहुंची ईडी की टोम को कार्यालय बंद होने की वजह से इससे संबंधित दस्तावेज नहीं मिले. रिम्स प्रशासन ने पंकज मिश्रा को डिस्चार्ज करने और जेल को सूचित करने से संबंधित दस्तावेज सोमवार को देने की बात कही है. दूसरी तरफ़ जेल प्रशासन का कहना है कि रिम्स की ओर से पंकज मिश्रा के सिलसिले में भेजी गयी सूचना में उसे नशा मुक्ति केंद्र ले जाने का सुझाव दिया गया है. रिम्स द्वारा दी गयी इस सूचना के आलोक में जेल प्रशासन द्वारा पिछले दिनों उसे सीआइपी ले जाने की कोशिश की गयी थी. लेकिन वह नहीं गया. सोमवार को उसे फिर सीआइपी ले जाया जायेगा. उल्लेखनीय है कि अवैध खनन मामले की जांच के दौरान पंकज मिश्रा को समन भेजकर 19 जुलाई को बुलाया गया था. ईडी ने पूछताछ के पहले ही दिन उसे गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद न्यायालय के आदेशानुसार, उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की. इसी दौरान तबीयत खराब होने की वजह से उसे रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. बाद में उसे रिम्स के पेइंग वार्ड मे भेज दिया गया. वह जुलाई से इलाज के नाम पर रिम्स में ही रह रहा है. ईडी ने उसके रिम्स में रहने के दौरान उसके क्रियाकलापों की भी जांच की. इसमें पाया गया कि उसने रिम्स में रहते हुए बड़े अधिकारियों से फोन पर बातचीत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें