रांची. झारखंड वुडबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित पूर्वी क्षेत्र महिला/पुरुष वुडबॉल चैंपियनशिप संपन्न हो गयी. जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में झारखंड विजेता, पश्चिम बंगाल उप विजेता और बिहार तीसरे स्थान पर रहा. वहीं, सिंगल्स में अजित गोप पहले, नागेश्वर कुमार दूसरे व राजेश गोप तीसरे स्थान पर रहे. बालिकाओं के सिंगल्स में पियाली चटर्जी पहले, रानी कुमारी दूसरे, गायत्री कुमारी तीसरे, पुरुष डबल्स में विप्लव व लालटू की जोड़ी पहले, बंटी टोप्पो व शुभम शर्मा की जोड़ी दूसरे स्थान पर रही. महिलाओं के डबल्स में अनुष्का व रानी पहले, जबकि प्रीति व प्रिया की जोड़ी दूसरे स्थान पर रही. मिक्स्ड डबल्स में कृपा व सरवर की जोड़ी विजेता, जबकि अरिंदम व सोमा की जोड़ी उप विजेता बनी. समापन समारोह की मुख्य अतिथि सांसद महुआ माजी ने विजेता व उप विजेताओं को पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है