रांची . लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पथलकुदुआ में रेस्टोरेंट की आड़ में नशे का कारोबार चलाने का मामला सामने आया है. एसडीओ उत्कर्ष कुमार को मिली सूचना के आधार पर गुरुवार को प्रशासनिक टीम ने छापा मारा. इस दौरान रेस्टोरेंट में 50 से अधिक लड़के-लड़कियां मौजूद पाये गये. वे लोग सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों का सेवन कर रहे थे. सभी की आयु 22 से 23 वर्ष बतायी जा रही है. इनमें अधिकतर छात्र-छात्राएं दूसरे जिलों से रांची में पढ़ाई करने आये हुए हैं. कार्रवाई के दौरान कोटपा संशोधन अधिनियम 2021 के तहत सभी युवाओं पर जुर्माना लगाया गया. वहीं, प्रतिष्ठान संचालक को नियमों का उल्लंघन का दोषी पाते हुए 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. एसडीओ सदर के निर्देश पर की गयी इस संयुक्त कार्रवाई का नेतृत्व सीटी डीएसपी ने किया. टीम में लोअर बाजार थाना प्रभारी रणविजय शर्मा, लालपुर थाना प्रभारी रूपेश सिंह, तंबाकू नियंत्रण निकाय रांची के सुशांत कुमार सहित जिला बल और थाना बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

