14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : डीआरएम ने हटिया रेलवे स्टेशन पर स्वचालित निरीक्षण यान का किया उदघाटन

यह यान रेलवे प्रणाली के सुचारु और सुरक्षित संचालन के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण है. सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.

रांची. डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने गुरुवार को हटिया रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक स्वचालित निरीक्षण यान का उदघाटन किया. उन्होंने बताया कि स्वचालित निरीक्षण यान पटरियों, पुलों, सुरंगों और अन्य जगहों पर निरीक्षण के लिए उपयोग किया जाने वाला एक विशेष वाहन है. यह वाहन बिना किसी अन्य इंजन या लोकोमोटिव की सहायता के स्वतंत्र रूप से ट्रैक पर चल सकता है. उन्होंने बताया कि यह यान रेलवे प्रणाली के सुचारु और सुरक्षित संचालन के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण है. इसकी आधुनिक तकनीक, उच्च दक्षता और स्वायत्त संचालन क्षमता रेलवे अधिकारियों के लिए पटरियों की निगरानी में सहायक होती है.

अत्याधुनिक सुविधाओं से है लैस

यह ट्रेनों के परिचालन में सुधार करेगा और सुरक्षा मानकों को भी बढ़ायेगा. यह उच्च गुणवत्ता वाला स्वचालित निरीक्षण यान सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसमें उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे, सेंसर और अन्य उपकरण लगे हैं, जो पटरियों और संरचनाओं की स्थिति का आकलन करने में मदद करते हैं. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता बलराम प्रसाद साहू, सीनियर डीसीएम शुचि सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्रेया सिंह, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) साकेत कुमार व वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel