27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड समेत पूरे देश में चालकों की हड़ताल खत्म, शुरू हुआ ट्रकों व बसों का परिचालन

ट्रक और बस ड्राइवरों की हड़ताल खत्म होने से आमलोगों ने राहत की सांस ली. हड़ताल की वजह से सब्जियां महंगी होने लगी थीं. कई राज्यों में सप्लाई चेन बाधित हुई.

रांची : सरकार के आश्वासन के बाद हिट एंड रन कानून को लेकर ट्रक व बस चालकों की हड़ताल खत्म हो गयी. देशव्यापी हड़ताल के तहत विरोध कर रहे ट्रक चालक अब काम पर लौटने लगे हैं. हालांकि, झारखंड के दूर-दराज के इलाकों में बुधवार को भी कारोबार संबंधी परेशानी बनी रही. झारखंड चेंबर और रांची चेंबर ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि एक-दो दिनों में स्थिति सामान्य हो जायेगी. रांची चेंबर के अध्यक्ष संजय माहुरी ने कहा कि हड़ताल समाप्त होने को लेकर कुछ इलाकों के चालकों में अब भी भ्रम की स्थिति है. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस को इस मामले में स्पष्ट संदेश देना चाहिए.

आमलोगों ने ली राहत की सांस

ट्रक और बस ड्राइवरों की हड़ताल खत्म होने से आमलोगों ने राहत की सांस ली. हड़ताल की वजह से सब्जियां महंगी होने लगी थीं. कई राज्यों में सप्लाई चेन बाधित हुई. पंडरा बाजार से भी कुछ जगहों पर सप्लाई में कटौती करने की बात सामने आयी थी. वहीं, हड़ताल के कारण दूध, दवा और रसोई गैस की कमी हो सकती थी. कुछ, शहरों के पेट्रोल पंप पर तो तेल भी खत्म हो गया था. चिरौंदी स्थित भारत पेट्रोलियम और अन्य जगहों पर तेल की किल्लत हो गयी. यहां से बड़ी संख्या में वाहनों को पंप से लौटना पड़ा.

Also Read: देवघर : निजी बस चालकों के हड़ताल का दिखा असर, नहीं चली लंबी दूरी की बसें, फंसे यात्री

फिलहाल कानून को लागू नहीं किया जायेगा. सिमडेगा से कारोबार बाधित करने संबंधी सूचना मिली थी, लेकिन प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जल्द ही स्थिति सामान्य हो गयी. ड्राइवर बंधुओं से मेरी गुजारिश है कि वे सप्लाई चेन को पुन: बहाल करने का प्रयास करें.

किशोर मंत्री, अध्यक्ष, झारखंड चेंबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें