पिस्का नगड़ी. नगड़ी थाना क्षेत्र के धुर्वा डैम में चालक सत्येंद्र सिंह का शव डैम के पानी में बाहर आ गया. सुबह करीब 5.30 बजे डैम की सड़क पर टहलने निकले स्थानीय लोगों ने धुर्वा डैम में एक शव को पानी में तैरते देख नगड़ी थाना को सूचना दी. सूचना पर पहुंची नगड़ी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. बताते चलें शुक्रवार की रात तकरीबन 10.30 बजे स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित हो कर डैम में चली गयी थी. शुक्रवार की देर रात धुर्वा थाना और नगड़ी थाना पुलिस के साथ स्थानीय लोगों और मछुआरों की सहायता से जज के अंगरक्षक उपेंद्र कुमार सिंह, रॉबिन कुमार के साथ जमशेदपुर सिविल कोर्ट के चालक अनिल कुमार सिंह का शव बरामद कर लिया गया था, जबकि एक ड्राइवर सत्येंद्र सिंह का शव नही मिला था. सत्येंद्र सिंह के शव को बाहर निकालने के लिए शनिवार और रविवार को दो दिनों तक एनडीआरएफ की टीम धुर्वा डैम में तलाश करती रही, लेकिन सत्येंद्र सिंह का शव नहीं मिला था. सोमवार की सुबह मॉर्निंग वाक करनेवाले लोगों की नजर धुर्वा डैम में घटनास्थल के पास तैरते शव पर पड़ी, तो लोगों ने इसकी सूचना धुर्वा थाना को दी. धुर्वा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. घटना में गायब अंगरक्षक के सरकारी पिस्टल के संबंध में नगड़ी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पिस्टल अभी तक नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

