फोटो 16 डकरा 01 महाप्रबंधक के साथ सिविल सोसायटी के सदस्य
डकरा/पिपरवार. थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों के लिए 1000 रक्तदाताओं का चेन बनाकर लोगों के साथ खून का रिश्ता जोड़ते हुए समाजसेवा के क्षेत्र में सिविल सोसायटी के सदस्य जो काम कर रहे हैं, वह अतुलनीय है. उक्त बातें मगध-संघमित्रा एरिया के महाप्रबंधक नृपेंद्र नाथ ने कही. वह सोमवार को पिपरवार के अरुणोदय गेस्ट हाउस में सिविल सोसायटी खलारी-डकरा के सदस्यों के लिए आयोजित सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा करने का जो रास्ता सिविल सोसायटी से जुड़े लोगों ने चुना है, उसके साथ पूरा मगध-संघमित्रा परिवार हर तरीके से सहयोगी के रूप में आगे भी शामिल रहेगा. इसके पहले उन्होंने सोसायटी के सभी 52 सदस्यों को एक रंग की ब्रांडेड टी-शर्ट प्रदान कर पूरी टीम को एक रंग के रूप में सम्मानित किया. संचालन सुनील कुमार और धन्यवाद ज्ञापन राजीव चटर्जी ने किया. इस अवसर पर गीता एक्का, सुनीता महतो, सुशील अग्रवाल, मंटू यादव, रविन्द्र सिंह, अजय कुमार, कृष्णा यादव, बलबीर सिंह, शत्रुंजय सिंह, अनुज कुमार, पंकज चौहान, कार्तिक पांडेय, विकास दुबे, अवधेश राय, कमलेश प्रसाद, प्रवीण प्रसाद, धीरेंद्र प्रसाद, प्रमोद तिवारी, अनील पांडेय, भोला साहू, संतोष कुमार महतो, डोमरचंद महतो, रविन्द्र कुमार आदि मौजूद थे.बेस्ट सीएसआर एक्टिविटी के लिए सम्मान मिला
महाप्रबंधक नृपेंद्र नाथ ने बताया कि पांच सितंबर को चमातू स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में सिविल सोसायटी के सहयोग से जो रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था, उसमें 126 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसके लिए एरिया को बेस्ट सीएसआर एक्टिविटी के लिए प्रथम पुरस्कार मिला था, इस पुरस्कार का श्रेय सिविल सोसायटी के अभियान और रक्तदाताओं को है, जिन्होंने अपने प्रयास से इसे सफल बनाया.जून में डकरा और जुलाई में पिपरवार में शिविर
सिविल सोसायटी ने डकरा स्टेडियम में बैठक कर निर्णय लिया कि जून में डकरा और जुलाई में पिपरवार, अगस्त में खलारी में शिविर आयोजित किया जायेगा. बहुत जल्द तारीख की घोषणा की जायेगी.
सिविल सोसायटी खलारी-डकरा के सदस्यों को किया गया सम्मानितB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

