11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रमंडलीय आयुक्त ने लिया डीएसपीएमयू कुलपति का अतिरिक्त प्रभार

नवपदस्थापित कुलपति सभी शिक्षकों से मिले और विवि की कार्यप्रणाली के बारे में जाना.

रांची. प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने शनिवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) रांची के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया. इस दौरान विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा नवनियुक्त कुलपति का स्वागत किया गया और उनके नेतृत्व में बेहतरीन कार्य करने का भरोसा दिलाया. नवपदस्थापित कुलपति सभी शिक्षकों से मिले और विवि की कार्यप्रणाली के बारे में जाना. शिक्षकों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बेहतरीन भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.

सीडीपीओ नियुक्ति मुख्य परीक्षा के 10 माह बाद भी नहीं निकाला रिजल्ट

रांची .झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने राज्य में सीडीपीओ के 64 पदों पर नियुक्ति के लिए आठ जून 2023 से प्रक्रिया शुरू की. 10 जून 2024 को प्रारंभिक परीक्षा ली. आयोग द्वारा पहली बार 27 जून 2024 को मॉडल आंसर की जारी की गयी. इसके बाद संशोधित मॉडल आंसर को तीन जुलाई 2024 को जारी किया गया. पुन: पांच दिन बाद संशोधित मॉडल उत्तर जारी किया गया. 15 जुलाई 2024 को रिजल्ट जारी करने के बाद दो से चार अगस्त 2024 को मुख्य परीक्षा का भी आयोजन किया. लेकिन 10 माह बीत जाने के बाद भी आयोग ने रिजल्ट जारी नहीं किया है. कुल 64 पदों में 32 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण 1590 अभ्यर्थियों में से 1511 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हुए. अभ्यर्थी 10 माह से रिजल्ट की आस में बैठे हुए हैं. जानकारी के अनुसार, आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी पूरा कर लिया है, लेकिन रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया गया है. कुल 64 पदों में अनारक्षित के 34 पद, एससी के दो पद, एसटी के 21 पद, बीसी वन के एक पद तथा इडब्ल्यूएस के छह पद शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel