10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरहुल शोभायात्रा के दौरान डिविजन को दिया गया बिजली काटने का अधिकार

सरना पूजा समितियों के संपर्क में रहते हुए अलर्ट रहेंगे बिजलीकर्मी

रांची. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) इस बार सरहुल पर निकलने वाली शोभायात्रा के दौरान बिजली काटने को लेकर अलर्ट मोड में रहेगा. क्योंकि, इस बार प्रकृति पर्व सरहुल और ईद एक ही दिन (11 अप्रैल) मनाये जाने की संभावना है. सरहुल पर निकलने वाली शोभायात्रा के दौरान इस बार ज्यादा देर तक पावर कट न रहे, इसके लिए डिविजन को बिजली काटने का अधिकार दिया गया है. डिविजन में मौजूद कार्यपालक अभियंता सरहुल शोभायात्रा निकलने से लेकर उसके समापन तक पर नजर रखेंगे. जेबीवीएनएल के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने सरहुल के मौके पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं.

एक साथ नहीं काटी जायेगी शहर की बिजली

ईद को देखते हुए सरहुल शोभायात्रा के दौरान अलग-अलग इलाकों में कनीय विद्युत अभियंता ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर बिजली काटने और इसे बहाल करने से जुड़ा निर्णय लेंगे. बिजली संबंधी शिकायत दर्ज कराने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के लिए सरना समिति के सदस्य अभियंताओं के संपर्क में रहेंगे. वहीं, शोभायात्रा के दौरान एलटी केबल के संपर्क में आने से क्षति न पहुंचे, इसके लिए आवश्यकतानुसार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.

बिजली के तारों को दुरुस्त किया जायेगा

रामनवमी को लेकर विभिन्न अखाड़ों के आयोजकों के साथ बिजली विभाग के अधिकारी जुलूस मार्ग का निरीक्षण करेंगे. कई जगह बिजली के झूलते तारों को लेकर अधिकारी अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे. शहर में रामनवमी जुलूस का मार्ग लंबा है. इसलिए सेंट्रल डिविजन के रास्ते में पड़ने वाले बिजली के तारों को दुरुस्त किया जायेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel