19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अबुआ आवास का गृह प्रवेश सह स्वीकृति पत्र का वितरण

राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर रजत जयंती समारोह के तहत प्रखंड के बरगावां में सबके लिए आवास संकल्प सभा आयोजित की गयी.

प्रतिनिधि, नामकुम.

राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर रजत जयंती समारोह के तहत प्रखंड के बरगावां में सबके लिए आवास संकल्प सभा आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप ने आवास योजना के लाभुकों को शुभकामना दी. कहा जो लाभुक अबतक आवास निर्माण पूरा नहीं किये हैं, वे शीघ्र पूरा करें. जिससे नये लाभुकों के चयन में सुविधा होगी. कहा कि योजना का लाभ मिलने से पूर्व ग्रामीण प्रखंड, जनप्रतिनिधियों के पास चक्कर लगाते हैं, परंतु योजना के लिए चयनित होने के बाद शिथिल पड़ जातें हैं. बीडीओ विजय कुमार ने अबुआ व पीएम आवास योजना की पूरी जानकारी दी. कहा कि व्यक्ति को मूलभूत सुविधाओं में भोजन व कपड़ा के बाद सिर छिपाने के लिए घर की जरूरत होती है, जो सरकार दे रही है. समय पर आवास का निर्माण कराकर गृह प्रवेश करें. बताया कि प्रखंड अंतर्गत 950 अबुआ, 1570 पीएम आवास के लाभुकों को स्वीकृति पत्र व 98 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. इस दौरान पांच लाभुकों का गृह प्रवेश व आवास योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र सौंपा गया. मौके पर माधो कच्छप, जिप सदस्य बिपिन टोप्पो, मुखिया अनिता तिर्की, मुक्तिनाथ मिश्रा, रेणू कुमारी, सुषमा हेमरोम, पंचायत सचिव सत्यनारायण मांझी, सुबोध सिंह टनटन, कृष्णा गोप, शंकर गोप, मुकेश महतो, मधु आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel