21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जरूरतमंदों व आदिम जनजातियों के बीच 50 कंबल, वस्त्र का वितरण

मैक्लुस्कीगंज में जरूरतमंदों व आदिम जनजातियों के बीच 50 कम्बल, वस्त्र का वितरण. भोजन भी कराया.

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज में जरूरतमंदों व आदिम जनजातियों के बीच 50 कम्बल, वस्त्र का वितरण किया गया व भोजन भी कराया गया. खलारी प्रखंड अंतर्गत लपरा पंचायत के महुवाटांड़ में आयोजित एक सादे समारोह में मुख्य रूप से सीसीएल एनके एरिया केडीएच परियोजना में कार्यरत दिनेश भर उनकी पत्नी आलो दास सहित परिजन उपस्थित थे. समारोह में महुवाटांड़ में रह रहे आदिम जनजातियों बिरहोर व असहायों के बीच कम्बल का वितरण किया. पूरे दिन गरीबों के बीच गुजारा छोटे बच्चों के बीच वस्त्र वितरण किया और भोजन भी कराया. मैक्लुस्कीगंज निवासी सामाजिक कार्यकर्ता विजय गुप्ता हेसालौंग निवासी पंकज साहू ने आयोजन में सहयोग किया. मौके पर अनिता देवी, बसन्त पंकज, अशोक गुप्ता अन्य मौजूद थे. सीसीएलकर्मी दिनेश भर व उनकी पत्नी आलो दास ने बताया कि उनकी इकलौते पुत्र आइआइटी रुड़की में अध्ययनरत था. कुछ वर्ष पूर्व पढ़ाई के दौरान ही उसके मृत्यु की खबर ने पूरे परिवार को झकझोर दिया था. सदमे व शोक से उबरने के लिए इसी तिथि को उनके परिवार ने सार्थक रूप दिया, तब से गरीब व जरूरतमंद बच्चों के बीच सेवा प्रारंभ किया. बताया कि पिछले आठ वर्षों से इन्हीं बच्चों की खुशी व चेहरे पर मुस्कान से उन्हें सुकून मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel