9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिनेश गोप ने हथियार खरीदने के लिए निवेश कुमार को दिये दो करोड़ रुपये

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की जांच में खुलासा हुआ है कि पीएलएफआइ सुप्रीमो के पद रहते हुए दिनेश गोप ने निवेश कुमार को 3,85,10,030 रुपये दिये थे.

रांची. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की जांच में खुलासा हुआ है कि पीएलएफआइ सुप्रीमो के पद रहते हुए दिनेश गोप ने निवेश कुमार को 3,85,10,030 रुपये दिये थे. इसमें से करीब दो करोड़ रुपये हथियार खरीदने के लिए दिये गये थे. पैसे लेवी के जरिये एकत्र किये गये थे. यह पैसे ठेकेदार और व्यवसायियों से वसूले गये थे. इडी की रिपोर्ट के अनुसार निवेश कुमार पीएलएफआइ संगठन को हथियार, गोली, सिमकार्ड सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराने का काम करता था. इडी की रिपोर्ट के अनुसार दिनेश गोप ने ही किसान एवं मजदूर संघ और विश्व सनातन महासंगठन का गठन किया था. इस संगठन को दिनेश गोप नकद के रूप में पैसे का भुगतान किया था. दिनेश गोप कुछ स्कूल का भी संचालन करता था. निवेश कुमार मनी लाउंड्रिंग के कार्यों में शामिल रहा था. यह कार्य वह सुमंत कुमार के सहयोग से करता था. सुमंत कुमार दिनेश गोप द्वारा तैयार शेल कंपनी भव्या इंजीकॉम में निदेशक के पद पर था. उल्लेखनीय है कि इडी ने जांच के क्रम में पीएलएफआइ उग्रवादियों के खिलाफ छह जनवरी 2022 को धुर्वा थाना एक केस को भी इसीआइआर में शामिल किया था. इस केस में मास्टर माइंड के रूप में निवेश कुमार का नाम सामने आया था. इसी केस की जांच के क्रम में उक्त तथ्यों का खुलासा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel