9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंडा पूजा में अंगारों पर चले भोक्ता

चान्हो के लेपसर गांव में मंडा पूजा का आयोजन

चान्हो. प्रखंड के लेपसर गांव में दो दिवसीय मंडा पूजा शनिवार को झूलन सह मेला के साथ संपन्न हो गया. झूलन अनुष्ठान में भोक्ताओं ने मंडा खूंटा में लट्ठ के सहारे झूलकर आस्था के फूल बरसाये. जिसे लेने के लिए नीचे श्रद्धालुओं के बीच होड़ मची रही. इस अवसर पर आयोजित मेला में काफी संख्या में ग्रामीणा शामिल हुए. इससे पहले मंडा पूजा में 200 भोक्ताओं वे 300 सोक्ताओं ने व्रत रखकर भगवान शिव की आराधना की. शुक्रवार को लोटन के बाद रात को फुलखुंदी का आयोजन किया गया. जिसमें भोक्ताओं व सोक्ताओं ने दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर शिवभक्ति का परिचय दिया. कार्यक्रम में भाजपा नेता सन्नी टोप्पो बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. उन्होंने आस्था व शिवभक्ति के प्रतीक मंडा पूजा को संरक्षित रखने की बात कही. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मंडा पूजा के सफल आयोजन में मंडा पूजा समिति के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सचिव संजय ग़ोप, मुकेश उरांव, राजेश साहू, रामचंद्र मुंडा, शेखर महतो, प्रभात नाग, अरविंद महतो, फिलिप मुंडा, हरि मुंडा, मुखिया पूनम उरांव, सुकरा उरांव, रामपाल सिंह, अरविंद सिंह, मनोज किस्पोट्टा, राजेश गुप्ता आदि ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel