21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

खलारी स्थित श्री जानकी रमण मंदिर में रविवार को पूजा पंडाल का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है.

खलारी. खलारी स्थित श्री जानकी रमण मंदिर में रविवार को पूजा पंडाल का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. पट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा का दर्शन कर उन्हें नमन किया. इस दौरान मंत्र, पाठ एवं भक्ति गीतों से मंडप परिसर गुंजयमान रहा. श्री जानकी रमण मंदिर पूजा पंडाल का पट बेलवरण पूजन के बाद एवं नवपत्रिका प्रवेश के साथ मां के पट खोल दिये गये. श्रीजानकी रमण मंदिर में खलारी खलारी अंचलाधिकारी सह बीडीओ प्रणव अम्बष्ट, लेफ्टिनेंट कर्नल स्वाति शुभम, जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी, खलारी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, केडीएच परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, अरविन्द सिंह, राजन सिंह राजा, बीएन पाण्डेय, किरण देवी सहित अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर पूजा पंडाल का उदघाटन किया. साथ ही पुजारियों द्वारा पूजन के बाद जयकारे के साथ मां भगवती का पट खोला गया. पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन के लिये भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने माता का दर्शन कर नमन किया. इससे पहले षष्ठी पूजा, मां दुर्गा का आमंत्रण अधिवास पूजा, बेलबरन पूजा आदि अनुष्ठान किये गये. बंगाल से आये पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ आवरण उन्मोचन अनुष्ठान आरंभ किया गया. पूरा क्षेत्र मंत्र, पाठ एवं भक्ति गीतों से गूंजता रहा. देर रात तक पूजा पंडालों में श्रद्धालु आते-जाते रहे. पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं शाम को विशेष रूप से बेलवरण अनुष्ठान किया गया. श्री जानकी रमण मंदिर खलारी में इस वर्ष दुर्गा पूजा महोत्सव का 77वीं वर्षगांठ मनायी जा रही है. श्री जानकी रमण मंदिर पूजा पंडाल का आकर्षण देखते ही बन रहा है. वहीं मंत्र एवं पाठ की ध्वनि से मंदिर परिसर का वातावरण भक्तिमय हो रहा है. पूजा पंडालों में आकर्षक विद्युतीय सज्जा की गयी है. पंडाल उद्घाटन के मौके पर पुजारी सर्वानंद दूबे, पूजा समिति के अध्यक्ष रंजन सिंह बिट्टू, सचिव अवधेश यादव, सत्येंद्र सिंह, रतन लाल, ललन सिंह, राघवेन्द्र पासवान, रूबी यादव, मनोज यादव, जोगेश्वर वर्मा, बबलू सिंह, संजय कामत, सोनू सिंह, अजित सिंह, नवीन वर्मा, मिट्ठू सिंह, बजरंगी केशरी, मिठू सिंह, अजय वर्मा, संजय विश्वकर्मा, प्रिंस सिंह, अरुण यादव, सूरज, संतोष सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य व स्थानीय लोग उपस्थित थे.

जानकी मंदिर कि पूजा पंडाल का हुआ उद्घाटन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel