प्रतिनिधि, कांके.
कांके चौक स्थित श्री शिव मंदिर प्रांगण में श्री श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि वरीय भाजपा नेता स्वामी देवेंद्र प्रकाश, विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार सिन्हा, निदेशक राइडर सिक्योरिटी, गिरिजाशंकर पांडेय, रितेश तिवारी, उत्पल शाहदेव, गुड्डू सिंह, मनोज महतो व दिनेश साहू आदि ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. संध्या छह बजे से भजन गायक शशि लाडला और जया ने अपने मधुर भजनों की प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. इसके बाद दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में कई मंडलियां सम्मिलित हुईं. वहीं रात्रि नौ बजे से दो गोला का प्रसिद्ध मुकाबला गोरखपुर उत्तर प्रदेश की गायिका निर्मला यादव व औरंगाबाद बिहार के गायक सृजानंद पांडेय के बीच शुरू हुआ. आयोजन सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष राजकिशोर वर्मा, संस्थापक अर्जुन यादव, विष्णु यादव, मुख्य संरक्षक पंकज सिंह, सचिव अरविंद राय, संरक्षक शशि यादव, जितेंद्र, मुकेश यादव, जगरनाथ यादव, उपाध्यक्ष चंद्र यादव, सीताराम यादव, अमित यादव, तरुण वर्मा, मुखिया सुमित सुरीन, विल्सन गुड़िया, प्रदीप यादव, आनंद कुमार व ग्रामीणों ने सहयोग किया.फोटो, मुख्य अतिथि स्वामी देवेंद्र प्रकाश का अंगवस्त्र देकर स्वागत करते समिति के लोग. B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

