रांची (विशेष संवाददाता). स्वयंसेवी संस्था युगांतर भारती, दामोदर बचाओ आंदोलन, नेचर फाउंडेशन, आइआइटी (आइएसएम) और देवनद दामोदर क्षेत्र विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पांच जून को गंगा दशहरा के अवसर पर देवनद दामोदर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव के मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार होंगे. शनिवार को जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने राज्यपाल श्री गंगवार से राजभवन में मुलाकात की और निमंत्रण दिया. युगांतर भारती के अध्यक्ष अंशुल शरण ने बताया कि दामोदर महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम बोकारो जिले के तेलमच्चो में होगा. तेलमच्चो में राज्यपाल शाम पांच बजे कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करेंगे. वह तेलमच्चो में दामोदर नद की पूजा-अर्चना करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रणेता सरयू राय करेंगे. दामोदर महोत्सव में सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (सीसीएल) और दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) की भी सहभागिता होगी. इसके अलावा इस साल पूरे झारखंड में 45 स्थानों पर दामोदर महोत्सव का आयोजन होगा. दामोदर नद के उद्गम स्थल चूल्हापानी से पंचेत डैम के बीच में कई आयोजन होंगे. इस दौरान नद पूजन, संगोष्ठी, वृक्षारोपण, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य कार्यक्रम का आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है