रांची. हल्की बारिश में ही हो रहे जलजमाव को देखते हुए सोमवार को राष्ट्रीय युवा शक्ति के बैनर तले अलबर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि नगर विकास मंत्री व नगर निगम के पदाधिकारी गहरी नींद में सो रहे हैं. अब उनकी नींद 2029 के चुनाव में ही खुलेगी. जनता जलजमाव से परेशान है, लेकिन किसी को इसकी फिक्र नहीं है. श्री यादव ने कहा कि अगर नगर निगम के अधिकारी अपनी गहरी निद्रा से नहीं उठेंगे, तो संगठन अब जलजमाव वाले क्षेत्रों में धनरोपनी करने को बाध्य होगा. प्रदर्शन में सावन लिंडा, शैलेश नंद तिवारी, उमेश साहू, सोनू गुप्ता, रोशन राम वर्मा, आशीष विभूति, प्रीति सिन्हा जायसवाल, नीरज सिंह, निखिल गुप्ता, अनुराग तिर्की, गोविंद पासवान, मनोज प्रसाद, रवि सिंह सहित अन्य शामिल हुए.
नशा करने से मना किया, तो घर में घुस कर मारा चाकू
रांची. नशा करने से मना करने पर पुंदाग ओपी क्षेत्र के ऑफिसर लाइन स्थित एक घर में घुस कर एक बुजुर्ग के सिर पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गये. घायल की पहचान अशाेक कुमार (65) के रूप में की गयी है. इस संबंध में उन्होंने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि 17 जून की शाम चार बजे मेरे किरायेदार के यहां तीन लड़के आये. मैं जब उन्हें देखने गया, तब पाया कि वे लाेग नशा कर रहे हैं. मना करने पर वे लोग मेरे साथ हाथापाई करने लगे. उनलोगों ने चाकू निकाला, लेकिन उनसे चाकू छीन कर अपने पास रख लिया, फिर माफी मांगने लगे. अगले दिन मेरे घर में वही तीनों लड़के आये. इसके बाद चाकू से मेरे सिर पर वार कर दिया., जिससे उन्हें गहरा जख्म हो गया. हमला करने के बाद तीनों लड़के भाग गये. इसके बाद बेटा राहुल आया और अस्पताल ले गया. बाद में पता चला कि उक्त तीनों लड़कों में आयुष कुमार और प्रशांत कुमार दुमका का और हेमंत ओहदार गुमला के पालकोट का निवासी है. तीनों एक निजी विवि के छात्र हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

