रांची. विधायक सीपी सिंह ने कहा कि सरना समाज सिरमटोली सरना स्थल को लेकर आंदोलनरत है. इसको लेकर रांची बंद किया. उन्होंने उनकी मांगों को विधानसभा में रखा था. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि सरहुल पर्व मनेगा और बढ़िया से मनेगा. लेकिन, सरकार गंभीर नहीं है. शनिवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आदिवासी समाज की बातों को मान कर रास्ता निकाला जाये. उन्होंने कहा कि सदन के अंदर सरकार कोई सटीक उत्तर नहीं देती है और न ही समाधान करने का प्रयास करती है. सरकार सरहुल से पहले इस मामले को सुलझाये. वहीं परिसीमन को लेकर कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग सनातनी विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि मेन रोड जैसी जगह पर छह से सात दिन ईद बाजार पुलिस-प्रशासन के सहयोग से लगाया जाता है.
सिरमटोली फ्लाइओवर आदिवासियों के लिए अस्मिता का प्रश्न : जयराम
विधायक जयराम महतो ने कहा कि सिरमटोली फ्लाइओवर को लेकर आदिवासी संगठनों की मांग जायज है. उनकी पार्टी ने भी समर्थन किया है. यह आदिवासी अस्मिता का प्रश्न है. उनकी मांगों पर सरकार को गंभीरता से विचार करनी चाहिए. उक्त बातें उन्होंने शनिवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से कही. परिसीमन पर कहा कि इसे कोई नहीं रोक नहीं सकता है. जनसंख्या बढ़ रही है, इसलिए परिसीमन होना चाहिए.परिसीमन होना चाहिए : अमित यादव
विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि राज्य में परिसीमन होना चाहिए. एक विधानसभा दो-तीन जिलों में है. इससे विकास के कार्यों में काफी कठिनाई होती है. उक्त बातें उन्होंने शनिवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. श्री यादव ने कहा कि छोटा विधानसभा क्षेत्र होता है, तो विकास में तेजी आता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

