मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज में सबसे पुरानी सड़क मार्ग को चालू रखने के संबंध में रांची सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को ज्ञापन सौंपा गया. भाजपा खलारी मंडल अध्यक्ष अनिल गंझू ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रिटिश काल से मैक्लुस्कीगंज स्थित उक्त मार्ग को ग्रामीण अपनी सुविधा अनुसार आवागमन करते आ रहे हैं. बताया कि एंग्लो इंडियन गांव मैक्लुस्कीगंज ऐतिहासिक धरोहरों से ओतप्रोत है. गंज का सबसे विख्यात धरोहर भी इसी मार्ग पर अवस्थित है. साथ ही साथ एजुकेशन हब के नाम से भी विख्यात है. डॉन बॉस्को एकेडमी, जैनेट एकेडमी, वाईबीएन गुरुकुलम, केआइसी सहित कई शिक्षण संस्थान यहां सेवा दे रहे हैं. जहां अध्ययनरत छात्र छात्राओं का आवागमन भी इसी मार्ग से होता है. किसान वर्ग भी इसी मार्ग का उपयोग करते आ रहे हैं. अनिल गंझू ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है कि मैक्लुस्कीगंज का वह प्रमुख मार्ग को रेलवे द्वारा बंद किये जाने की संभावना है. जिससे मैक्लुस्कीगंज में सभी वर्गों के समक्ष व आम जनजीवन, आजीविका, आपातकाल सेवाओं में अत्यंत प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के माध्यम से भारत सरकार रेलमंत्री को निवेदन कर कहा है कि किसी भी परिस्थिति में उक्त मार्ग को बंद नहीं करने दिया जाये. ज्ञापन देने वालों में प्रदेश ऐसी मोर्चा कमलेश राम, ग्रामीण जिला अध्यक्ष धीरज महतो, जिला उपाध्यक्ष प्रीतम साहू, मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गंझू, मंडल प्रतिनिधि श्यामसुंदर सिंह, अरविंद सिंह, शशि प्रसाद संजीव तिवारी रामकुमार दुबे प्रमोद सिंह साहू अनिल तुरी अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

